मुरादाबाद : बम बम भोले के उद्घोष से गूंजे शिवालय, किया जलाभिषेक

मुरादाबाद,अमृत विचार। शिवरात्रि के शुभ अवसर पर शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। देर रात हरिद्वार से कांवड़ लेकर आये कांवड़ियों ने जलाभिषेक किया। वहीं झारखंडी मंदिर, 84 घण्टा मंदिर समेत अन्य शहर के प्रमुख मंदिरों में भोर से ही मंदिर परिसर में भक्तों की कतारें लगना शुरू हो गई थीं। इस दौरान परिसर …
मुरादाबाद,अमृत विचार। शिवरात्रि के शुभ अवसर पर शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। देर रात हरिद्वार से कांवड़ लेकर आये कांवड़ियों ने जलाभिषेक किया।

वहीं झारखंडी मंदिर, 84 घण्टा मंदिर समेत अन्य शहर के प्रमुख मंदिरों में भोर से ही मंदिर परिसर में भक्तों की कतारें लगना शुरू हो गई थीं।

इस दौरान परिसर में ओम नम: शिवाय एवं बम-भोले के जयकारे गूंजते रहे। भोले के भक्त हाथों लोटा लिए शिवजी के दर्शनों का इंतजार कर रहे थे।

भक्तों की कतारें धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी। भोले बाबा के दर्शन करते हुए श्रद्धालुओं में अपार उत्साह दिख रहा था।

भक्तों ने भगवान को जल अर्पित कर बिल्वपत्र, अकौआ, धतूरा के पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर मंदिर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस कर्मी तैनात रहे।

..