लखीमपुर-खीरी: शिवरात्रि का महापर्व कल, मंदिरों में होगा रुद्राभिषेक, निकलेगी भव्य शिव बारात

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। कल मंगलवार को महाशिवरात्रि का पर्व पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर भगवान भोलेनाथ के भक्त उनका अभिषेक करके फूल मालाओं के साथ उनका सिंगार करेंगे। शहर में भव्य शिव बारात निकलेगी, कई जगहों पर बर्फ से श्रंगार होगा। शहर के कई मंदिरों और घरों में पूरे दिन …
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। कल मंगलवार को महाशिवरात्रि का पर्व पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर भगवान भोलेनाथ के भक्त उनका अभिषेक करके फूल मालाओं के साथ उनका सिंगार करेंगे। शहर में भव्य शिव बारात निकलेगी, कई जगहों पर बर्फ से श्रंगार होगा। शहर के कई मंदिरों और घरों में पूरे दिन जप भजन इत्यादि का सिलसिला चलेगा। इसको लेकर शहर के मुख्य मार्गों को भी बिजली की रंग-बिरंगी झालरों के साथ सजाया जा चुका है।
शिवभक्तों के द्वारा शहर के काफी पुराने भुइफोरवानाथ मंदिर के अलावा शहर के ही दुखहरणनाथ मंदिर, वन विभाग कॉलोनी के श्रीरामेश्वरम मंदिर समेत विभिन्न शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया जाएगा। मंदिरों में भगवान शिव का रुद्राभिषेक करने के लिए दूरदराज से श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहता है। इसके अलावा शहर के उत्तर दिशा में लिलौटी नाथ के मंदिर तथा उत्तर दक्षिण छोर पर राजा जन्मेजय की यज्ञ स्थली दवकली में भी द्वादश शिवलिंग वाले मंदिर में यह पर्व काफी श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया जाएगा। सोमवार को स्थानीय भूतपूर्वा नाथ मंदिर को भी भव्य जगमगाती झालरों से जगमग आने का कारण पूर्ण किया जा रहा था
कब होती है महाशिवरात्रि
पंडित सुदेश बताते हैं कि फाल्गुन कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी और चतुर्दशी के मध्य रात्रि में भगवान शिव की महाशिवरात्रि मनाई जाती है।यह निराकार पारब्रह्म परमेश्वर का साकार रूप में पूजन है, जिसे शिवलिंग के रूप में पूजा जाता है। उन्होंने बताया कि सनातन धर्म में तरह-तरह की मान्यताओं के साथ मनाते हैं। शिवालयों से निकलने वाली भगवान शिव की बारात व शिवजी का अभिषेक होता है। इस बार यह पर्व धनिष्ठा नक्षत्र में होगा, इसका पारण भी एक मार्च की रात चतुर्दशी में रात 12:15 से पहले हो जाएगा।
इन मार्गों से होकर निकलेगी शिव बारात
मंगलवार की शाम करीब 4:00 बजे भगवान भोलेनाथ की भव्य बारात धूमधाम के साथ निकाली जाएगी जो कि स्थानीय भी भुईपुरवानाथ मंदिर से शुरू होकर के शहर के मुख्य मार्ग जिनमें मेन रोड संता देवी रोड अस्पताल रोड मिश्राना रोड आनंद टॉकीज रोड होते हुए पुनः मंदिर पहुंचकर बारात का समापन किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें-
लखीमपुर-खीरी: शरारती तत्वों ने खंडित की देवी-देवताओं की मूर्तियां, लोगों ने किया हंगामा