हरदोई: ‘इज्जतघर’ में दलित बिटिया की इज्जत हुई तार-तार, धमकाकर दरिंदों ने किया गैंगरेप

हरदोई। दलित युवती अपने घर के बाहर बने इज्जत घर में शौच करने गई हुई थी। इसी बीच वहां पहले से छिपे दरिन्दो ने तमंचा दिखाते हुए उसके साथ गैंगरेप कर डाला। इतना ही नहीं चीख-पुकार सुनकर जब गांव के लोग दौड़े, तो दरिन्दो ने उन पर भी तमंचा तान दिया। जब पुलिस ने नहीं …
हरदोई। दलित युवती अपने घर के बाहर बने इज्जत घर में शौच करने गई हुई थी। इसी बीच वहां पहले से छिपे दरिन्दो ने तमंचा दिखाते हुए उसके साथ गैंगरेप कर डाला। इतना ही नहीं चीख-पुकार सुनकर जब गांव के लोग दौड़े, तो दरिन्दो ने उन पर भी तमंचा तान दिया। जब पुलिस ने नहीं सुनी, तो गैंगरेप का शिकार बनी युवती ने एसपी को आप-बीती सुनाई।
बताया गया है कि सुरसा थाने के एक गांव की रहने वाली 30 वर्षीय युवती रविवार की सुबह घर के बाहर बने इज्जत घर में शौच करने के लिए पहुंची। इसी बीच वहां पहले से छिपे गांव निवासी पवन कुमार पुत्र तेजपाल ने अपने दो साथियों के साथ तमंचा दिखाते हुए उसे ज़मीन पर गिरा दिया। इसके बाद तीनों ने बारी-बारी से उसके साथ गैंगरेप को अंजाम दे डाला। किसी तरह मौका मिलते ही जब युवती बचाव करते हुए चीखी-चिल्लाई,इस उसका पति कुछ गांव वालों के साथ बचाने दौड़ा।
युवती ने एसपी को दी तहरीर में कहा है कि दरिन्दो ने बचाने पहुंचे उसके पति व गांव वालों को भी तमंचा दिखाकर डराया-धमकाया। युवती का आरोप है कि वह सुरसा थाने पहुंची, लेकिन वहां उसकी नहीं सुनी गई। उल्टे थानाध्यक्ष ने उसे थाने से भगा दिया। उसने एसपी को आप-बीती सुनाते हुए उनसे इंसाफ की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें: इटावा: पुरुष कांवड़ियों के साथ निकलीं महिलाएं, 200 किमी का पैदल सफर तय कर करेंगी जलाभिषेक