बाराबंकी: चार घंटे जाम रहा राजमार्ग, जाम में जूझते रहे कांवड़िए

बाराबंकी। जनपद में शनिवार को लखनऊ-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग 4 घण्टों तक लगी लम्बी जाम से बाधित रहा। सुबह से चुनाव ड्यूटी मे लगे कार्मकों की भारी भीड़ और उनको छोडने आए परिजनों की गाडियों से घण्टों तक जिले के पौराणिक स्थल लोधेश्वर में जलाभिषेक करने के लिए जा रहे कांवड़िए इस जाम में जूझते रहे। …
बाराबंकी। जनपद में शनिवार को लखनऊ-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग 4 घण्टों तक लगी लम्बी जाम से बाधित रहा। सुबह से चुनाव ड्यूटी मे लगे कार्मकों की भारी भीड़ और उनको छोडने आए परिजनों की गाडियों से घण्टों तक जिले के पौराणिक स्थल लोधेश्वर में जलाभिषेक करने के लिए जा रहे कांवड़िए इस जाम में जूझते रहे। इस दौरान पुलिस कर्मियों को जाम से निजात दिलाने मे काफी मशक्कत करनी पडी़।
यह भी पढ़े-बांदा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक में जा घुसी स्कॉर्पियो कार, पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत