कानपुर: घाटमपुर की घटना ने सभी को रुलाया, दस साल की बच्ची ने मां की साड़ी से लगा ली फांसी, मौत

कानपुर। साढ़ थानाक्षेत्र के बौहार गांव में बुधवार को 10 साल की बच्ची ने फांसी लगाकर जान दे दी। बच्ची ने अकेला पाकर मां की साड़ी का फंदा बनाया और फांसी पर झूल गई। गांव का निवासी दिनेश कुमार हैदराबाद में प्राईवेट नौकरी करता हैं। घर पर पत्नी गीता तीन बेटियां खुशबू, आकांशा, अंकिता और …
कानपुर। साढ़ थानाक्षेत्र के बौहार गांव में बुधवार को 10 साल की बच्ची ने फांसी लगाकर जान दे दी। बच्ची ने अकेला पाकर मां की साड़ी का फंदा बनाया और फांसी पर झूल गई। गांव का निवासी दिनेश कुमार हैदराबाद में प्राईवेट नौकरी करता हैं। घर पर पत्नी गीता तीन बेटियां खुशबू, आकांशा, अंकिता और एक बेटा 4 साल का राज परिवार में रहते है। दूसरे नंबर की बेटी 10 साल की आकांक्षा क्लास 4 की छात्रा थी। बुधवार को मां गीता लाही काटने के लिए खेत में गई थीं। जिसके बाद 10 साल की बेटी ने घर की दूसरी मंजिल पर फांसी लगा ली। कुंडे तक पहुंचने के लिए पहले उसने चारपाई रखकर उसके ऊपर गद्दे डाले और फिर उसके ऊपर लकड़ी का झौवा रखकर साड़ी का फंदा बनाया।
जिसकी सुचना मिलते ही पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साढ़ एसओ के मुताबिक स्वजन आत्महत्या की सही वजह नहीं बता पाए हैं। साढ़ एसओ राजकुमार सिंह ने बताया कि स्वजन अभी आत्महत्या की वजह नहीं बता पा रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े-हल्द्वानी: घायल के परिजन ने दर्ज कराई एंबुलेंस चालक के खिलाफ रिपोर्ट