लखीमपुर-खीरी: बिस्किट लदी मैजिक में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

लखीमपुर-खीरी,अमृतविचार। बिस्किट लादकर जा रही एक मैजिक में अचानक आग लग गई, जिससे मैजिक धू-धू कर जलने लगी। चालक ने चलती गाड़ी से कूदकर जान बचाई। इससे अनियंत्रित हुए मैजिक सड़क किनारे खाईं में जाकर पलट गई। हादसा शनिवार की देर शाम ढखेरवा रोड पर इंदिरा मनोरंजन पार्क के पास हुआ। थाना व कस्बा धौरहरा …
लखीमपुर-खीरी,अमृतविचार। बिस्किट लादकर जा रही एक मैजिक में अचानक आग लग गई, जिससे मैजिक धू-धू कर जलने लगी। चालक ने चलती गाड़ी से कूदकर जान बचाई। इससे अनियंत्रित हुए मैजिक सड़क किनारे खाईं में जाकर पलट गई।
हादसा शनिवार की देर शाम ढखेरवा रोड पर इंदिरा मनोरंजन पार्क के पास हुआ।
थाना व कस्बा धौरहरा निवासी शफीक शनिवार की देर रात टाटा मैजिक में बिस्किट लाद कर लखीमपुर से धौरहरा जा रहा था। महेवागंज के आगे इंदिरा मनोरंजन पार्क के पास अचानक मैजिक में आग लग गई। चालक जब तक कुछ समझ पाता। इससे पहले ही मैजिक धू-धू कर जलने लगी।
चालक शफीक ने चलती गाड़ी से कूद कर किसी तरह अपनी जान बचायी। इससे अनियंत्रित हुई मैजिक गहरी खाई में जाकर पलट गई। आग लगने से लाखों का माल जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मैजिक को खड्ड से बाहर निकलवाया है। आग लगने का कारण साफ नहीं हो सका।
ये भी पढ़ें-
शाहजहांपुर: दोस्त के साथ बाइक से घर जा रहे युवक को मारी गोली