Punjab Election 2022: पंजाब में वोटिंग के बीच सोनू सूद ने लगाए आरोप, तो पुलिस ने…

पंजाब। पंजाब में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान जारी है। अभिनेता सोनू सूद की बहन मोगा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं। रविवार को वोटिंग के बीच सोनू सूद ने अकाली दल समेत अन्य विपक्षी पार्टियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सोनू सूद ने कहा कि मतदान के लिए बहुत से लोग विशेष रूप से …
पंजाब। पंजाब में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान जारी है। अभिनेता सोनू सूद की बहन मोगा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं। रविवार को वोटिंग के बीच सोनू सूद ने अकाली दल समेत अन्य विपक्षी पार्टियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सोनू सूद ने कहा कि मतदान के लिए बहुत से लोग विशेष रूप से अकाली दल के लोग लोगों को डरा रहे हैं। बहुत सारे बूथ में पैसे बांटे जा रहे हैं। जब चुनाव होते हैं तो पारदर्शी चुनाव होना चाहिए। मैंने एसएसपी साहब को शिकायत की है।
हमारी गाड़ी वहां पर है, दूसरी गाड़ी से हम आ गए हैं। वहीं इधर सोनू सूद की कार पुलिस ने जब्त कर ली है। मोगा के ज़िला पीआरओ प्रभदीप सिंह बताया कि सोनू सूद एक पोलिंग बूथ के अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान उनकी कार ज़ब्त की गई और उन्हें घर भेजा गया अगर वे घर से बाहर निकलेंगे, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े-
Punjab Election 2022: शारीरिक रूप से जुड़े भाइयों ने डाला वोट, किए गए थे खास इंतजाम