गोरखपुर: सपा प्रत्याशी सुभावती शुक्ला ने किया जनसंपर्क, कहा- सरकार बनी तो गरीब को 10 रुपए में मिलेगा भोजन

गोरखपुर। समाजवादी पार्टी शहर विधानसभा की प्रत्याशी श्रीमती सुभावती शुक्ला के जनसंपर्क अभियान के तहत लच्छीपुर इमरान खान मुरली सुनकर एवं शिवपुर शाहबाजगंज पार्षद अफरोज गब्बर के नेतृत्व में किया गया। 300 यूनिट दी जाएगी मुफ्त बिजली श्रीमती सुभावती शुक्ला ने डोर टू डोर जाकर अपनी बात रखते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार …
गोरखपुर। समाजवादी पार्टी शहर विधानसभा की प्रत्याशी श्रीमती सुभावती शुक्ला के जनसंपर्क अभियान के तहत लच्छीपुर इमरान खान मुरली सुनकर एवं शिवपुर शाहबाजगंज पार्षद अफरोज गब्बर के नेतृत्व में किया गया।
300 यूनिट दी जाएगी मुफ्त बिजली
श्रीमती सुभावती शुक्ला ने डोर टू डोर जाकर अपनी बात रखते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी, बच्चों को मुफ्त शिक्षा दिया जाएगा। महिलाओं को डेढ़ हजार रुपए पेंशन दिया जाएगा, मुफ्त स्वास्थ्य चिकित्सा दी जाएगी, ₹10 में गरीब को समाजवादी कैंटीन के माध्यम से भोजन दिया जाएगा। मोहल्लों में जिस तरह पानी सड़कों पर लग जाने से बाढ़ की स्थिति बन गई है नाली बजबजा रहे हैं, उससे निजात दिलाया जाएगा, सड़कों एवं नाली का समूचा निर्माण कराया जाएगा।
भाजपा की योगी सरकार ने गोरखपुर की जनता को केवल ठगने का काम किया है। इस बार जनता सुभावती शुक्ला को सदन में भेजकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प ले चुकी है।जनसंपर्क अभियान में प्रमुख रूप से अभिमन्यु यादव रौनक श्रीवास्तव, अशोक चौधरी, इमरान, नाम उल्ला खान, एडवोकेट यादव, रियाज अहमद,आदित्य सिंह, मंसूर खान,कंचन श्रीवास्तव ,अफरोज गब्बर ,जावेद खान, अनिल यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: गरमपानी: मनरेगा कर्मचारियों को खाने के पड़ गए लाले, एक वर्ष से नहीं हुआ मानदेय का भुगतान