बरेली: जिले में मिले अब तक मलेरिया के 12 मरीज, चुनाव के बाद चलेगा अभियान
बरेली, अमृत विचार। एक तरफ जहां अब कोरोना संक्रमण के मामले कुछ हल्के होते नजर आ रहे हैं। वहीं, अब मलेरिया के मामलों ने बढ़ना शुरू कर दिया है। इस साल दो महीनों में मलेरिया के अब तक 12 मरीज सामने आ चुके हैं। बताया जा रहा है कि इसमें एक मरीज मलेरिया प्लाज्मोडियम फैल्सीपेरम …
बरेली, अमृत विचार। एक तरफ जहां अब कोरोना संक्रमण के मामले कुछ हल्के होते नजर आ रहे हैं। वहीं, अब मलेरिया के मामलों ने बढ़ना शुरू कर दिया है। इस साल दो महीनों में मलेरिया के अब तक 12 मरीज सामने आ चुके हैं। बताया जा रहा है कि इसमें एक मरीज मलेरिया प्लाज्मोडियम फैल्सीपेरम से पीड़ित भी है। जिसे खतरनाक रोगियों में गिना जा रहा है।
डॉक्टर्स के मुताबिक अमूमन मच्छरों से होने वाली बीमारियां अक्सर मार्च और अप्रैल माह में ज्यादा होती है। मगर इस बार अभी से मलेरिया के मरीज मिलना शुरू हो चुके हैं। करीब एक दर्जन मलेरिया के मरीज डॉक्टर्स की चिंता बढ़ाने के लिए काफी हैं। बताया जा रहा है कि वर्ष 2018 और 2019 में पूरे प्रदेश में सबसे अधिक मलेरिया के मरीज बरेली में ही मिले थे। जिसके बाद दिल्ली और लखनऊ की टीमों ने भी यहां कई दिनों तक जांच की थी। मगर इस बार का आंकड़ा पहले जैसा न हो इसके लिए अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
चुनाव के बाद चलेगा अभियान
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. डीआर सिंह ने बताया कि अभी तक दो महीनें में मलेरिया के कुल 12 मरीज मिले हैं। मगर चुनाव के बाद जिले में अभियान चलाया जाएगा और माइक्रो प्लान भी तैयार किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें-
बरेली: बाल बाल बचे मौलाना तौकीर रजा, गाड़ी से टकराई नीलगाय