सपना चौधरी ने नया म्यूजिक वीडियो किया शेयर, जिसको देख फैंस को आने लगी हिचकी

मुबंई। सपना चौधरी का एक नया म्यूजिक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ है। जिसमें सपना गाने के साथ साथ ठुमके लगाती नजर आ रही है। सपना का यह गाने ‘बलम की याद में आवे हिचकी’ ने तो सबको अपने बलम की याद दिला दिया जिसकी हिचकी भी सबको आ रही है। वैसे तो सपना के …
मुबंई। सपना चौधरी का एक नया म्यूजिक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ है। जिसमें सपना गाने के साथ साथ ठुमके लगाती नजर आ रही है। सपना का यह गाने ‘बलम की याद में आवे हिचकी’ ने तो सबको अपने बलम की याद दिला दिया जिसकी हिचकी भी सबको आ रही है। वैसे तो सपना के लटके-झटके के तो सभी दिवाने है। मगर इस गाने के साथ का वीडियों लोगो को काफी पंसद आया है।
सपना अपने इस म्यूजिक वीडियो में घाघरा-चोली पहन कर ठुमके लगा रही है। जो कि लोगो को काफी पंसद आया है। हरियाणी क्वीन की इस अदा के तो सभी दिवानें है। सपना जब स्टेज पर आती है। लोगों को कदम थिरकाने पर मजबूर हो जाते है। मगर अब सपना अपने डांस का हर वीडियों सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम पर शेयर करती है। जिसे देखकर सपना के फैंस उन्हें बेइंताह प्यार देते है।
सपना चौधरी इन चंद लकी सेलिब्रिटीज में से एक हैं। जिन्होने डांस की शुरूआत भले ही मजबूरी में की थी। पर आज वो अपनी मेहनत के दम पर कई दिलों पर राज कर रही हैं। सपना चौधरी फोटोज शेयर करें या वीडियोज लोग हमेशा ही उन पर प्यार लुटाते दिखते हैं।
वीडियो शेयर करते हुए वो लिखती हैं कि ‘किस किस ने हिचकी आवे है’… भाई जिसको हिचकी आ रही है, प्लीज सपना चौधरी को बता दे।
यह भी पढ़े- सनी लियोनी ने सोशल मीडिया में शेयर किया हॉरर वीडियो