बदायूं: कड़ी सुरक्षा के बीच भी वोटर ले गए अपना सबूत, पुलिस प्रशासन की सुरक्षा पर सवालिया निशान!

बदायूं, अमृत विचार। मतदान केंद्रों पर भारी सुरक्षा और व्यवस्था के बाद भी लोग मोबाइल फोन लेकर मतदान केंद्र के अंदर तक घुसे और अपने प्रत्याशियों को भरोसा दिलाने के लिए फोटो खींचकर लाए और उनके व्हाट्स एप ग्रुप मे डाले। बदायूं में इस तरह ईवीएम मशीन तक पहुंचकर फोटो खींचने का मामला प्रशासन को …
बदायूं, अमृत विचार। मतदान केंद्रों पर भारी सुरक्षा और व्यवस्था के बाद भी लोग मोबाइल फोन लेकर मतदान केंद्र के अंदर तक घुसे और अपने प्रत्याशियों को भरोसा दिलाने के लिए फोटो खींचकर लाए और उनके व्हाट्स एप ग्रुप मे डाले। बदायूं में इस तरह ईवीएम मशीन तक पहुंचकर फोटो खींचने का मामला प्रशासन को बड़ी चुनौती रही।
जहां मतदान केंद्र तक मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित था, वहीं बदायूं के लोग धड़ल्ले से ईबीएम तक मोबाइल फोन लेकर पहुंचे और मतदान के समय के साक्ष्य के रूप में उन्होंने फोटो ग्राफी की। यहां बता दें कि पत्रकारों तक को मतदान कक्ष में फोटोग्राफी प्रतिबंधित की गई थी लेकिन प्रशासन की व्यवस्था और सुरक्षा की खुले आम धज्जियां उड़ाई गईं। यह पोस्ट अपराह्न 1.03 बजे डाली गई है।
ये भी पढ़े-