Vastu Tips : घर में पड़ी इन चीजों को तुरंत करें बाहर, नहीं तो हो जाएंगे बर्बाद

Vastu Tips : घर में पड़ी इन चीजों को तुरंत करें बाहर, नहीं तो हो जाएंगे बर्बाद

आज के समय में हर इंसान अमीर बनना चाहता है, जिससे उसको आगे कोई भी आर्थिक समस्याओं का सामना न करना पड़ जाए। असल में समाज में अपने को अच्छा रखने के लिए हमेशा धन की जरूरत पड़ती है इस भौतिकवादी युग में यह कहना अतिशयोक्ति नहीं है कि मान सम्मान भी घर के ऊपर …

आज के समय में हर इंसान अमीर बनना चाहता है, जिससे उसको आगे कोई भी आर्थिक समस्याओं का सामना न करना पड़ जाए। असल में समाज में अपने को अच्छा रखने के लिए हमेशा धन की जरूरत पड़ती है इस भौतिकवादी युग में यह कहना अतिशयोक्ति नहीं है कि मान सम्मान भी घर के ऊपर ही डिपेंड करता है।

शायद यही वजह है कि इंसान धन कमाने के लिए हर समय कोशिश करता रहता है। पर ऐसा बहुत बार होता है कि तमाम प्रयासों के बाद भी धन नहीं आ पाता। वास्तु शास्त्र के हिसाब से घर में रखी चीजों के कारण भी आर्थिक तंगी आ सकती है। कुछ ऐसी चीजें जिन पर हम ध्यान नहीं देते, लेकिन उनसे रुपए, पैसों की हानि होती है। आइए इन चीजों के बारे में जानते हैं और उनको घर से हटाते हैं।

सूखे पौधे

घर में कभी भी सूखे पौधे नहीं होने चाहिए वास्तु के अनुसार हरे पौधे वास्तु दोष दूर करते हैं लेकिन सूखे पौधे घर में नकारात्मक ऊर्जा लाते हैं। ऐसे में यदि कोई पौधा सूख जाए तो उसको हटा देना चाहिए।

घर में पानी की बर्बाद न होने दें

कई घरों में अनावश्यक रूप से पानी की बर्बादी होती रहती है, जैसे- नल से लगातार पानी का टपकना। अगर आपके घर में भी ऐसा होता है तो वास्तुशास्त्र के अनुसार इसे अशुभ माना जाता है। नल को ठीक करवा लें। जिस घर में ऐसा होता है वहां धन- हानि होने की संभावना होती है।

दरवाजे और खिड़कियों में जमीं धूल

घर के लिए खिड़की और दरवाजे से उर्जा का संचार होता है ऐसे में खिड़कियों और दरवाजों पर धूल और गंदगी हटा देनी चाहिए ऐसा इसलिए क्योंकि खिड़की और दरवाजे पर अगर धूल और गंदगी जम जाती है तो उसे का प्रभाव बंद हो जाता है और नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश करती है।

बेकार कागजात

घर में बहुत सारी चीजें होती हैं जिसका प्रयोग नहीं होता है बेकार ही पड़े रहते हैं अधिकतर लोग इसको सही समझ के घर में रखते हैं कहीं कभी जरूरत न पड़ जाए ऐसी में घर के अंदर बेकार की चीजों का हम बाहर लग जाता है इन चीजों को याद करके निकाल दिया फिर इसे समझ कर कहीं रख दें घर में बिखरे कागजातों की वजह से वास्तु दोष उत्पन्न होता है।

घर में साफ- सफाई का ध्यान रखें

वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में साफ- सफाई न रखने की वजह से भी धन- हानि होती है। घर में साफ- सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भी मां लक्ष्मी का वास उसी घर में होता है जहां साफ- सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है।

कूड़ेदान

कूड़ेदान में घर की गंदगी रखी जाती है इसलिय इसे घर के अंदर से नहीं रखना चाहिए। कूड़ेदान को घर के किसी अलग स्थान पर रखना चाहिए वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मुख्य द्वार के पास भी कूड़ेदान नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे घर में वास्तु दोष होता है।

जिस घर में पूजा नहीं होती है

वास्तुशास्त्र के अनुसार जिस घर में पूजा- अर्चना नहीं होती है वहां पर नकारात्मकता का वास हो जाता है। घर में पूजा- अर्चना करनी चाहिए।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। अमृत विचार इसकी पुष्टि नहीं करता है)

यह भी पढ़ें:-न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री ने टीका विरोधी प्रदर्शन के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार करने के संकेत दिए

ताजा समाचार

वायु सेना और सेना को मिलेंगे 156 प्रचंड हेलीकॉप्टर, सरकार ने सबसे बड़े रक्षा सौदे को दी मंजूरी 
बाराबंकी: रोजेदार मुस्लिमों ने अदा की अलविदा जुमा की नमाज, सजदे में झुके लाखों अकीदतमंदों के सिर
सीतापुर: शिक्षक से मांगी रंगदारी, एसपी की फटकार के बाद केस दर्ज
बाराबंकी: वायरल वीडियो की हुई पुष्टि, डिप्टी सीएमओ निलंबित...डायग्नोस्टिक सेंटर लाइसेंस के लिए मांगी थी रिश्वत  
बदायूं: नशे ने छीन लिया बेटे का सहारा, बेबस पिता ने कहा- पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे
लखीमपुर खीरी: युवक ने किशोरी को दबोचा, शिकायत करने पर पुलिस ने पीड़िता के परिजनों को धाने में बैठाया