बरेली: भूखे पेट रहे मतदानकर्मी, नहीं मिला भोजन

बरेली, अमृत विचार। बरेली में हो रहे मतदान के दौरान कई मतदान केंद्रों पर अव्यवस्था देखने को मिली। मतदान कार्य में लगे कर्मियों को भोजन तक नसीब नहीं हुआ। बेहतर इंतजामों के दावों की पोल खुलकर सामने आ गई। मतदान केंद्रों पर ड्यूटी कर रहे कर्मियों को नाश्ता व भोजन दिया जाना था, मगर कई …
बरेली, अमृत विचार। बरेली में हो रहे मतदान के दौरान कई मतदान केंद्रों पर अव्यवस्था देखने को मिली। मतदान कार्य में लगे कर्मियों को भोजन तक नसीब नहीं हुआ। बेहतर इंतजामों के दावों की पोल खुलकर सामने आ गई। मतदान केंद्रों पर ड्यूटी कर रहे कर्मियों को नाश्ता व भोजन दिया जाना था, मगर कई केंद्रों पर इसकी व्यवस्था नहीं की गई। शहर में मौलाना आजाद इंटर कॉलेज, बरेली कॉलेज आदि मतदान केंद्रों पर कर्मियों के लिए खाना नहीं पहुंचा। कर्मी भूखे पेट ही काम में जुटे रहे।
मतदान के समय वे बाहर खाना खाने भी नहीं जा सकते हैं। लिहाजा, उन्हें भूखे पेट ही रहना पड़ा। उधर, शहर के वार्ड 55 के सैदपुर हाकिंस के पोलिंग बूथ पर भी यही अव्यवस्था थी। यहां भी कर्मियों को खाली पेट रहना पड़ा। सुबह में उन्हें नाश्ता नहीं मिला। जब इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को हुई तो उन्होंने नाश्ते का इंतजाम किया। कई पोलिंग बूथों पर देरी से कर्मियों को खाने के पैकेट मिले। इज्जतनगर के कई मतदान केंद्रों पर भी बदइंतजामी दिखी।
इसे भी पढ़ें-
बरेली: 1 बजे तक जिले में 39.61 फीसदी मतदान, भोजीपुरा में रफ्तार सबसे तेज