आगरा: गुर्दे के रोगियों के लिए अच्छी खबर, अब मात्र 600 रुपए में कराइये डायलिसिस!

आगरा। गुर्दे के रोगियों के लिए जिले से अच्छी खबर सामने आई है। अब महंगी डायलिसिस करा रहे पेशेंट मात्र 600 रुपए में अपनी डायलिसिस करा सकेंगे। जिले के छावनी अस्पताल में इसकी व्यवस्था की गई है। रक्षा सचिव अजय कुमार ने छावनी अस्पताल में डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन किया है। इसके अतिरिक्त छावनी अस्पताल …
आगरा। गुर्दे के रोगियों के लिए जिले से अच्छी खबर सामने आई है। अब महंगी डायलिसिस करा रहे पेशेंट मात्र 600 रुपए में अपनी डायलिसिस करा सकेंगे। जिले के छावनी अस्पताल में इसकी व्यवस्था की गई है। रक्षा सचिव अजय कुमार ने छावनी अस्पताल में डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन किया है।
इसके अतिरिक्त छावनी अस्पताल में हर जांच सस्ती होगी। इसके लिए एक पैथोलॉजी का भी उद्घाटन किया गया है। यहां की पैथोलाजी 24 घंटे सेवा देगी और यहां पर करीब 800 प्रकार की जांचें होगी। यहां पर चार बेड की डायलिसिस यूनिट का निर्माण किया गया है। इसके अतिरिक्त यहां पर गुर्दे के बीमारियों का पंजीकरण करवाकर निशुल्क परामर्श दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: प्रयागराज: रंगदारी न मिलने पर हिस्ट्रीशीटर ने होटल के बाहर की फायरिंग, घटना सीसीटीवी में कैद