लखीमपुर-खीरी: घबराये मजदूर की ट्रॉली से कुचलकर मौत, हंगामा

लखीमपुर-खीरी: घबराये मजदूर की ट्रॉली से कुचलकर मौत, हंगामा

धौरहरा-लखीमपुर खीरी,अमृतविचार। पुलिस पिकेट पर सिपाही के हड़काने पर दो ईंट फेंकते समय मजदूर का पैर फिसल गया और उसकी ईंट भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे कुचल कर मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुचे मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया, जिन्हें सीओ ने बमुश्किल समझाबुझाकर किसी तरह से शांत कराया। परिजन भट्ठा …

धौरहरा-लखीमपुर खीरी,अमृतविचार। पुलिस पिकेट पर सिपाही के हड़काने पर दो ईंट फेंकते समय मजदूर का पैर फिसल गया और उसकी ईंट भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे कुचल कर मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुचे मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया, जिन्हें सीओ ने बमुश्किल समझाबुझाकर किसी तरह से शांत कराया।

परिजन भट्ठा मालिक के आने के बाद शव हटाने की मांग कर रहे थे, लेकिन बवाल होने की आशंका को लेकर सीओ ने आनन फानन में शव सड़क से हटवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। घटना के बाद से लोगों में पुलिस के प्रति खासा रोष है।
हादसा शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे हुआ।

बहराइच जिले के थाना मोतीपुर के गांव जयराम पुरवा निवासी विनोद पुत्र बेचन मिहींपुरवा (बहराइच) स्थित एक ईंट भट्ठे से ईंट भरकर आयशर ट्रैक्टर से सिसैया चौराहा की तरफ आ रहा था। पीलीभीत-बस्ती हाइवे पर सिसैया चौराहे पर पुलिस पिकेट के सामने पिकेट पर मौजूद सिपाहियों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली रोक ली और चालक विनोद से पिकेट निर्माण के लिए ट्राली से ईंट कुछ ईंटे गिराने की मांग करने लगे।

कल ड्राइवर विनोद ने बताया कि उसने साथ ही मजदूरी कर रहे भतीजे जयंकर (20) पुत्र नन्द किशोर से ईंट देने को कहा। जयशंकर ने ट्रॉली से दो ईंट नीचे गिरा दीं। उसके बाद चालक ट्रैक्टर चलाने लगा। उसने बताया कि इस पर सिपाहियों ने धमकाते हुए दो और ईंटें डालने को कहा। इससे घबराये मजदूर जयशंकर ने हड़बड़ाहट में चलती ट्रैक्टर ट्रॉली से दो और ईंटें डालने की कोशिश की।

इसी बीच उसका पैर फिसल गया और वह ट्राली की बायीं पहिया के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद सिपाहियों में हड़कंप मच गया। मौके पर तमाम लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सिपाहियो ने घटना की सूचना प्रभारी निरीक्षक ईसानगर को दी। सूचना पर सीओ टीएन दुबे फोर्स के साथ मौके पर पहुच गए और शव को सड़क से हटाने की कोशिश करने लगे।

इस पर टैक्टर चला रहे मृतक के चाचा विनोद ने ईंट वसूली का विरोध करते हुए परिजनों व ईंट भट्टा मालिक के आने पर शव हटाने की बात की, लेकिन सीओ और प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर ने उसकी एक नही सुनी और परिजनों के आने से पहले ही शव का आनन फानन में पंचायतनामा करवाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उधर हादसे में मौत की सूचना मिलते ही परिवार में चीखपुकार मच गई। परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुचे तो पता चला पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। इससे परिजन आक्रोशित हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। यह देख पुलिस के हाथपाव फूल गए। सीओ ने परिवार वालों को किसी तरह समझाबुझाकर शांत कराया। घटना को लेकर पुलिस की कार्यशैली से स्थानीय लोगों में रोष है।

मजदूर ट्रैक्टर ट्रॉली से फिसल कर गिरा है, जिससे उसकी मौत हुई है, जो काफी दुखद है। इसमें पुलिस का कोई दोष नहीं है। सिपाहियों द्वारा ट्रालियों से ईंट जबरन लेने की बात सामने आई है, जिसकी जांच की जाएगी। अगर बात सही मिलती है तो कार्रवाई होगी।
—टीएन दुबे सीओ धौरहरा

मामला संज्ञान में नहीं है। पता करके ही कुछ बताया जा सकता है। यदि कहीं ऐसा कुछ है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
—एएसपी अरूण कुमार सिंह

 

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर