पीलीभीत: लापरवाही और मनमानी पर ग्राम विकास अधिकारी निलंबित
पीलीभीत,अमृत विचार। ड्यूटी में लापरवाही और मनमाने ढंग से काम करना मरौरी ब्लॉक के एक ग्राम विकास अधिकारी को महंगा पड़ा। अधिकारियों के कई बार निर्देशित करने के बाद भी हटाई जा चुकी ग्राम पंचायतों का चार्ज दूसरे सचिव को नहीं सौंपा। साथ ही इन ग्राम पंचायतों में कामकाज भी बाधित कर दिए। इसका संज्ञान …
पीलीभीत,अमृत विचार। ड्यूटी में लापरवाही और मनमाने ढंग से काम करना मरौरी ब्लॉक के एक ग्राम विकास अधिकारी को महंगा पड़ा। अधिकारियों के कई बार निर्देशित करने के बाद भी हटाई जा चुकी ग्राम पंचायतों का चार्ज दूसरे सचिव को नहीं सौंपा। साथ ही इन ग्राम पंचायतों में कामकाज भी बाधित कर दिए।
इसका संज्ञान लेते हुए बीडीओ ने कार्रवाई की संस्तुति करके रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी। जिसके आधार पर अब डीडीओ ने ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया है। मरौरी ब्लॉक पर तैनात ग्राम विकास अधिकारी लाल बहादुर गंगवार की पिछले काफी समय से अधिकारियों को शिकायतें मिल रही थीं।
इसे लेकर अधिकारियों ने चेतावनी भी जारी की, लेकिन उसके बाद भी कोई असर नहीं पड़ा। इसी बीच डीएम के निर्देश पर इनके पास से बसंतापुर और ललपुरिया साहब सिंह दो ग्राम पंचायतों का चार्ज हटा दिया गया था। इन ग्राम पंचायतों का कार्यभार सचिव ओमेंद्र कुमार को दे दिया था। डेढ़ माह बाद भी लाल बहादुर गंगवार ने चार्ज नहीं छोड़ा।
आरेंद्र गंगवार को इन दोनों ग्राम पंचायतों में जब नए सचिव को कार्यभार नहीं मिला तो कामकाज भी बाधित हो गए। अधिकारियों की ओर से दिए गए निर्देशों की भी अवहेलना करते रहे। इस पर पहले जवाब तलब किया गया था। इसमें भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। लगातार लापरवाही और मनमाना रवैया अपनाए रहे।
बीडीओ मरौरी नेमचंद ने इसकी रिपोर्ट बनाकर भेजी, जिसके बाद डीडीओ हवलदार सिंह ने ग्राम विकास अधिकारी लाल बहादुर गंगवार को निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद विकास और पंचायत विभाग में खलबली मची रही।
ये भी पढ़ें-