गोरखपुर: जीएम ने किया छपरा-गोरखपुर खंड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण

गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक अनुपम शर्मा ने 11 फरवरी को छपरा-गोरखपुर खंड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। निरीक्षण के आरम्भ में महाप्रबन्धक श्री शर्मा ने छपरा में तैनात इंजीनियरिंग, सिगनल, विद्युत एवं यांत्रिक विभाग के अधिकारियों से संरक्षा फीड बैक लिया और संरक्षा निरीक्षण पर जोर दिया। सीवान स्टेशन पर उन्होंनें गुड्स शेड का …
गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक अनुपम शर्मा ने 11 फरवरी को छपरा-गोरखपुर खंड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया।
निरीक्षण के आरम्भ में महाप्रबन्धक श्री शर्मा ने छपरा में तैनात इंजीनियरिंग, सिगनल, विद्युत एवं यांत्रिक विभाग के अधिकारियों से संरक्षा फीड बैक लिया और संरक्षा निरीक्षण पर जोर दिया।
सीवान स्टेशन पर उन्होंनें गुड्स शेड का निरीक्षण किया। महाप्रबन्धक ने सीवान स्टेशन पर पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों की संरक्षा काउन्सलिंग की। छपरा-गोरखपुर खंड के निरीक्षण के दौरान उन्होंने किमी सं. 420/6, 452/26 एवं 455/17 पर समपारों में आवश्यक सुधार तथा किमी सं.474 पर निर्मित सड़क उपरिगामी पुल के छूटे कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देष दिया।
यह भी पढ़े- गोरखपुर: सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए डीएम ने की बैठक, पर्याप्त पुलिस बल लगाने के दिए निर्देश