अयोध्या: घर के सामने खेल रहे बच्चे की कुएं में गिरकर मौत

अयोध्या: घर के सामने खेल रहे बच्चे की कुएं में गिरकर मौत

अयोध्या। कोतवाली नगर अंतर्गत चौकी फतेहगंज क्षेत्र के गांधी नगर नाका में गुरुवार देर शाम घर के सामने खेल रहे 8 वर्षीय बालक कुएं में गिरने से मौत हो गई। बताया जाता है कि आठ साल का बेटा डुग्गू सत्येंद्र गुरुवार रात लगभग 7:45 बजे घर के सामने स्थित कुएं के पास खेल रहा था। …

अयोध्या। कोतवाली नगर अंतर्गत चौकी फतेहगंज क्षेत्र के गांधी नगर नाका में गुरुवार देर शाम घर के सामने खेल रहे 8 वर्षीय बालक कुएं में गिरने से मौत हो गई।

बताया जाता है कि आठ साल का बेटा डुग्गू सत्येंद्र गुरुवार रात लगभग 7:45 बजे घर के सामने स्थित कुएं के पास खेल रहा था। इसी दौरान वह अचानक पास में ही खुले कुएं में गिर गया। जब लोगों को इसकी जानकारी हुई तो मोहल्ले वालों ने पुलिस की मदद से उसे किसी तरह निकाला।

आनन फानन में घर वाले बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां इमर्जेंसी में तैनात डाक्टर ने बालक को मृत घोषित कर दिया। घर वाले बालक का शव लेकर लौट गए। कोतवाल देवेंद्र सिंह ने बताया कि परिवार वालों की प्रार्थना पर पुलिस ने पंचनामें की औपचारिकता निभाने के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिवार वालों को दे दिया। इस घटना से परिवारजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

यह भी पढ़े- उन्नाव केस: पोस्टमार्टम में दलित युवती के साथ दरिंदगी का खुलासा, गला दबाकर मारने की पुष्टि, सिर में चोट, गले की हड्डी भी टूटी