बरेली: कैंट प्रत्याशी सुप्रिया को मिल रहा सभी वर्गो का समर्थन

बरेली, अमृत विचार। सपा की कैंट प्रत्याशी सुप्रिया ऐरन ने पुराना शहर के कई इलाकों में जनसंपर्क कर अपने लिए वोट मांगा। पुराने शहर में वे ई रिक्शा से चलकर जनता से मिलीं। जनता ने उन्हें भाजपा सरकार में क्षेत्र में कार्य नहीं होने की बात बताई। सतीपुर पनवडि़या, कुसुम कुमारी स्कूल, बालजती,वाल्मिकी बस्ती,सिंधु नगर, …
बरेली, अमृत विचार। सपा की कैंट प्रत्याशी सुप्रिया ऐरन ने पुराना शहर के कई इलाकों में जनसंपर्क कर अपने लिए वोट मांगा। पुराने शहर में वे ई रिक्शा से चलकर जनता से मिलीं। जनता ने उन्हें भाजपा सरकार में क्षेत्र में कार्य नहीं होने की बात बताई। सतीपुर पनवडि़या, कुसुम कुमारी स्कूल, बालजती,वाल्मिकी बस्ती,सिंधु नगर, राजनगर आदि इलाकों में लोगों से मिलकर अपने लिए वोट मांगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सपा के पक्ष में माहौल है और जनता अब भाजपा सरकार से छुटकारा पाना चाहती है। जनता में अखिलेश यादव की सरकार बनाने का उत्साह है। इस दौरान बबलू मौर्य,ओमपाल प्रजापति, विक्की मौर्य,दिनेश गुप्ता, ओमप्रकाश मौर्य,राहुल सागर, महेन्द्र वाल्मिकी,संजय गुप्ता, अनुज गंगवार, गंगाराम कश्यप, श्याम मनोहर,कमलेश ठाकुर, धीरज, राम गोपाल,विशाल सागर आदि रहे।
ये भी पढ़ें-
बरेली: 40 लाख की अवैध रकम रखने के आरोपी जेई को कोर्ट ने भेजा जेल