फिरोजाबाद में पुलिस ने 10 दिन में बरामद किए 180 अवैध असलहे

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवांछनीय तत्वों पर नकेल कसने के अभियान के तहत पुलिस ने पिछले 10 दिनों में करीब 180 अवैध हथियार और गोली बारूद बरामद किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने सोमवार को कहा कि फिरोजाबाद पुलिस ने 25 जनवरी से चार फरवरी के बीच …
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवांछनीय तत्वों पर नकेल कसने के अभियान के तहत पुलिस ने पिछले 10 दिनों में करीब 180 अवैध हथियार और गोली बारूद बरामद किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने सोमवार को कहा कि फिरोजाबाद पुलिस ने 25 जनवरी से चार फरवरी के बीच 71 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 71 असलहे और 123 कारतूस बरामद किये।
इसके अलावा अवैध शस्त्र फैक्ट्री के भण्डाफोड अभियान के क्रम में कुल 13 अभियोग पंजीकृत कर 19 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से 109 अवैध असलहा ,21 अधबने अवैध असलहे एवं 68 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये। उन्होंने कहा कि इस दौरान पुलिस ने 241 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 11443 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब बरामद की और मौके से 10 अवैध शराब बनाने की भट्टियों को नष्ट किया। श्री तिवारी ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत 36 अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया जबकि 154 के खिलाफ गुन्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
यह भी पढ़ें:-सीतापुर: केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए दिया जीत का मंत्र