बाराबंकी: प्रतिबंध तोड़कर भाजपा सांसद ने निकाला रोड शो, पुलिस के साथ की धक्का-मुक्की

बाराबंकी। भाजपा सांसद उपेंद्र रावत ने सोमवार को रामनगर के उम्मीदवार शरद अवस्थी के साथ रोड शो निकाला। गलत रास्ते से नामांकन स्थल में घुसने की कोशिश की। पुलिस के रोकने पर उनके साथ धक्का-मुक्की की। सांसद रामनगर से भाजपा उम्मीदवार शरद अवस्थी का नामांकन कराने पहुंचे थे। सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ तहसील परिसर के …
बाराबंकी। भाजपा सांसद उपेंद्र रावत ने सोमवार को रामनगर के उम्मीदवार शरद अवस्थी के साथ रोड शो निकाला। गलत रास्ते से नामांकन स्थल में घुसने की कोशिश की। पुलिस के रोकने पर उनके साथ धक्का-मुक्की की।
सांसद रामनगर से भाजपा उम्मीदवार शरद अवस्थी का नामांकन कराने पहुंचे थे। सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ तहसील परिसर के मुख्य द्वार से घुसने की कोशिश की। पुलिस के रोकने पर उनके समर्थक पुलिस से ही भिड़ गए। काफी देर घर का मुक्की के बाद अंततः उन्हें निर्धारित द्वार से ही नामांकन के लिए जाना पड़ा।
पढ़ें- सीतापुर: अवैध तमंचे के साथ पुलिस ने चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार