स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर हरदोई प्रेस क्लब ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर हरदोई प्रेस क्लब ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

हरदोई। भारत की स्वर कोकिला भारत रत्न लता दीदी के निधन से देश शोकग्रस्त है। हरदोई प्रेस क्लब के पत्रकारों ने प्रेस क्लब पर इकट्ठा होकर स्वर्गीय दीदी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर हरदोई प्रेस क्लब में लता दीदी के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार विजय पांडे ने कहा कि …

हरदोई। भारत की स्वर कोकिला भारत रत्न लता दीदी के निधन से देश शोकग्रस्त है। हरदोई प्रेस क्लब के पत्रकारों ने प्रेस क्लब पर इकट्ठा होकर स्वर्गीय दीदी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर हरदोई प्रेस क्लब में लता दीदी के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार विजय पांडे ने कहा कि उनके संगीत को वर्षों तक याद रखा जाएगा। लता दीदी कहीं नहीं गई हैं वह हमारे सभी के स्वरों में समाहित हैं। वरिष्ठ पत्रकार ऋषि सैनी ने कहा कि भारत रत्न लता दीदी के निधन से संगीत की दुनिया में शोक व्याप्त है।

हरदोई प्रेस क्लब के अध्यक्ष हरि श्याम बाजपेई ने इस मौके पर कहा कि दीदी के निधन से संगीत का एक युग समाप्त हो गया है। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार रीतेश मिश्रा, ललित पांडे, कुलदीप शर्मा, शिव प्रकाश त्रिवेदी, गोपाल द्विवेदी, नईम अली आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: सुल्तानपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुआ बड़ा सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई कार, तीन लोग जिंदा जले