लखनऊ: मुम्बई में 70 लाख की डकैती करने वाले गैंग का कुख्यात डकैत वाराणसी से गिरफ्तार

लखनऊ: मुम्बई में 70 लाख की डकैती करने वाले गैंग का कुख्यात डकैत वाराणसी से गिरफ्तार

लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मुम्बई में दिनदहाड़े 70 लाख रुपये की लूट करने वाले गैंग के कुख्यात डकैत सनी भारद्वाज को वाराणसी के थान कैंट अंतर्गत सेंट मेरीज स्कूल के पास से गिरफ्तार किया है। सनी भारद्वाज मूलरूप से जौनपुर के मुगराबादशाहपुर थानांतर्गत सतहरिया का रहने वाला है। फिलहाल वह …

लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मुम्बई में दिनदहाड़े 70 लाख रुपये की लूट करने वाले गैंग के कुख्यात डकैत सनी भारद्वाज को वाराणसी के थान कैंट अंतर्गत सेंट मेरीज स्कूल के पास से गिरफ्तार किया है। सनी भारद्वाज मूलरूप से जौनपुर के मुगराबादशाहपुर थानांतर्गत सतहरिया का रहने वाला है। फिलहाल वह महाराष्ट्र के थाणे में रह रहा था।

ज्ञात हो कि गत दो फरवरी को मुम्बई के मुलुण्ड थाना क्षेत्र में डकैतों ने दिनदहाड़े हथियार के दम पर 70 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया था। एसटीएफ को सूचना मिली की गिरोह का मुख्य सदस्य सनी भारद्वाज वाराणसी में छिप कर रह रहा है। सूचना पर उसे छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया।

डेढ़ माह पूर्व रची थी डकैती की साजिश

सनी ने बताया कि उसका परिवार कई वर्ष पूर्व मुम्बई में शिफ्ट हो गया था। जहां वह लोढ़ा स्थित एक इंटीरियर दुकान में काम करता था। डेढ़ माह पूर्व उसकी दोस्ती जौनपुर निवासी मोनू सिंह उर्फ विपिन से हुई। दोनों ने मिलकर डकैती की साजिश रची। इसके बाद कई दिनों तक मुम्बई के रहने वाले निलेश मुर्वे और नितेश ने घटना स्थल की रेकी की। इसके बाद दो फरवरी को डकैती की घटना को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें; स्मृति शेष: सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने गढ़वाली गीत गाकर उत्तराखंडी सिनेमा को कर दिया अमर

ताजा समाचार

कानपुर में आवारा कुत्तों के दौड़ाने पर स्कूटी से गिरी योगा टीचर: सिर में चोट लगने से मौत
प्रयागराज : महाकुंभ में यति के कैंप से पकड़ा गया गैर-समुदाय का युवक
महाकुंभ 2025 : शाही स्नान के बाद आया हार्ट अटैक, NCP-SP गुट के नेता की मौत
Prayagraj News : शारीरिक संबंधों की नैतिकता से परिचित महिला द्वारा प्रतिरोध के अभाव में बना संबंध अवैध नहीं
'तीन प्रमुख युद्धपोतों के नौसेना में शामिल होने से दुनिया में बढेगा भारत का कद', PM मोदी कल देश को समर्पित करेंगे युद्धपोत
Prayagraj News : शिवलिंग के विवादित पोस्टर मामले में फैशन मॉडल ममता राय के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई पर रोक