मुरादाबाद : कोविड नियमों का पालन करते हुए कल से खुलेंगे स्कूल
मुरादाबाद, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण के चलते सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया था ताकि बच्चे संक्रमण की जद में आने से बच सकें। लेकिन, बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए सरकार ने स्कूल खोलने के निर्देश दिए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार दुबे ने बताया कि छोटे बच्चों के शिक्षण संस्थान …
मुरादाबाद, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण के चलते सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया था ताकि बच्चे संक्रमण की जद में आने से बच सकें। लेकिन, बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए सरकार ने स्कूल खोलने के निर्देश दिए हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार दुबे ने बताया कि छोटे बच्चों के शिक्षण संस्थान खोलने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई। लेकिन, आठवी तक स्कूल खोले गए हैं। आज से सभी शिक्षण संस्थानों को कोरोना के नियमों का पालन करते हुए खोल दिया जाएगा। कक्षा नौ से 12वीं तक के बच्चों को स्कूल में प्रवेश देने से पहले मास्क लगा होना अनिवार्य होगा।
उन्होंने बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में कोविड हेल्प डेस्क भी बनाई जाएगी। प्रवेश करते समय छात्रों का टेंपरेचर भी चैक किया जाएगा। कहा कि कक्षा आठ तक की सभी कक्षाओं को ऑनलाइन संचालित किया जाएगा ताकि छोटे बच्चों का भी पाठ्यक्रम पूरा कराया जा सके।