मुरादाबाद : अलग-अलग स्थानों पर दो लोग जहरखुरानी के शिकार

मुरादाबाद : अलग-अलग स्थानों पर दो लोग जहरखुरानी के शिकार

मुरादाबाद, अमृत विचार। जहरखुरानी गिरोह ने अलग-अलग स्थानों पर दो यात्रियों को निशाना बनाया। नशा सुंघाकर नगदी और सामान लेकर चंपत हो गए। एक को रेलवे स्टेशन के बाहर तो दूसरे को कटघर बस स्टैंड के पास से बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालात में सुधार होने पर दोनों घर …

मुरादाबाद, अमृत विचार। जहरखुरानी गिरोह ने अलग-अलग स्थानों पर दो यात्रियों को निशाना बनाया। नशा सुंघाकर नगदी और सामान लेकर चंपत हो गए। एक को रेलवे स्टेशन के बाहर तो दूसरे को कटघर बस स्टैंड के पास से बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालात में सुधार होने पर दोनों घर चले गए।

एक हफ्ते में कई लोगों को गिरोह के सदस्य निशाना बना चुके हैं। अब फिर गिरोह ने ट्रेन व बस में दो को निशाना बनाया। फैजाबाद के थाना मदनीपुर निवासी मुरली लुधियाना में चाट का ठेला लगाता है। वह अपने परिवार से मिलने के लिए लुधियाना अकबरपुर स्टेशन से ट्रेन पर सवार हुआ। रास्ते में गिरोह के सदस्यों ने मूंगफली खिलाकर बेहोश कर दिया।

नगदी-सामान लेकर फरार हो गए। ट्रेन मुरादाबाद पहुंची तो यात्रियों ने रेलकर्मी को जानकारी दी। जीआरपी ने मुरली को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दूसरी ओर कटघर बस स्टैंड के पास एक युवक बेहोश मिला। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। होश आने पर उसने खुद को हरिद्वार निवासी संजय बताया। उसका कहना था कि वह काम से मुरादाबाद आया था। मुरली के अनुसार 20 हजार और संजय के अनुसार 3 हजार रुपए जहरखुरानी करने वाले ले गए हैं।

ताजा समाचार

कानपुर में कल आएंगे केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल: "संविधान गौरव संगोष्ठी" को करेंगे संबोधित, भाजपा अभियान के जरिए घर घर दस्तक देगी
Ayodhya News: महाकुंभ स्नान पर्व को लेकर अयोध्या में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, सरयू नदी में लगाई डुबकी 
Kanpur में IIT जेईई की तैयारी कर रहे छात्र की मौत: पिता बोले- गैस गीजर से निकले वाले कार्बन मोनो ऑक्साइड के कारण खोया बेटा
कानपुर में मकान और खेत दिखाकर हड़पे 1.30 करोड़: आवास से सामान लेकर आराेपी हो गए फरार, इस तरह किया पूरा खेल
महाकुंभ को देखते हुए सूबेदारगंज-नई दिल्ली के फेरे बढ़े: इस ट्रेन का फाफामऊ में 17 तक होगा ठहराव
फतेहपुर में पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरों के पैर में लगी गोली, तीसरे को दौड़ाकर पकड़ा: चोरी व लूट की घटना को देते थे अंजाम