मुरादाबाद : अलग-अलग स्थानों पर दो लोग जहरखुरानी के शिकार

मुरादाबाद : अलग-अलग स्थानों पर दो लोग जहरखुरानी के शिकार

मुरादाबाद, अमृत विचार। जहरखुरानी गिरोह ने अलग-अलग स्थानों पर दो यात्रियों को निशाना बनाया। नशा सुंघाकर नगदी और सामान लेकर चंपत हो गए। एक को रेलवे स्टेशन के बाहर तो दूसरे को कटघर बस स्टैंड के पास से बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालात में सुधार होने पर दोनों घर …

मुरादाबाद, अमृत विचार। जहरखुरानी गिरोह ने अलग-अलग स्थानों पर दो यात्रियों को निशाना बनाया। नशा सुंघाकर नगदी और सामान लेकर चंपत हो गए। एक को रेलवे स्टेशन के बाहर तो दूसरे को कटघर बस स्टैंड के पास से बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालात में सुधार होने पर दोनों घर चले गए।

एक हफ्ते में कई लोगों को गिरोह के सदस्य निशाना बना चुके हैं। अब फिर गिरोह ने ट्रेन व बस में दो को निशाना बनाया। फैजाबाद के थाना मदनीपुर निवासी मुरली लुधियाना में चाट का ठेला लगाता है। वह अपने परिवार से मिलने के लिए लुधियाना अकबरपुर स्टेशन से ट्रेन पर सवार हुआ। रास्ते में गिरोह के सदस्यों ने मूंगफली खिलाकर बेहोश कर दिया।

नगदी-सामान लेकर फरार हो गए। ट्रेन मुरादाबाद पहुंची तो यात्रियों ने रेलकर्मी को जानकारी दी। जीआरपी ने मुरली को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दूसरी ओर कटघर बस स्टैंड के पास एक युवक बेहोश मिला। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। होश आने पर उसने खुद को हरिद्वार निवासी संजय बताया। उसका कहना था कि वह काम से मुरादाबाद आया था। मुरली के अनुसार 20 हजार और संजय के अनुसार 3 हजार रुपए जहरखुरानी करने वाले ले गए हैं।

ताजा समाचार

महाकुंभ को देखते हुए सूबेदारगंज-नई दिल्ली के फेरे बढ़े: इस ट्रेन का फाफामऊ में 17 तक होगा ठहराव
फतेहपुर में पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरों के पैर में लगी गोली, तीसरे को दौड़ाकर पकड़ा: चोरी व लूट की घटना को देते थे अंजाम
दिल्ली ने ओढ़ी घने कोहरे की चादर, विमानों और रेलगाड़ियों के परिचालन में देरी
कानपुर में पति को पीटा, पत्नी के कपड़े फाड़े: रैन बसेरे में ले जाकर की अश्लीलता, छह के खिलाफ FIR दर्ज
Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा, चलेंगी रिंग रेल स्पेशल ट्रेन, जानें डेट और टाइम
कानपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना आई सामने: मामी ने भांजी की फोटो वायरल कर ठगे रुपये, पीड़िता ने आत्महत्या करने की कोशिश की...