बलिया: विधायक उमाशंकर सिंह पर बसपा ने फिर जताया भरोसा, रसड़ा सीट से ठोकेंगे ताल

बलिया: विधायक उमाशंकर सिंह पर बसपा ने फिर जताया भरोसा, रसड़ा सीट से ठोकेंगे ताल

बलिया। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने आज शनिवार को अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बलिया के रसड़ा सीट से विधायक उमाशंकर सिंह पर पार्टी ने एक बार फिर भरोसा जताते हुए उन्हें  इसी सीट से फिर उम्मीदवार घोषित किया है। रसड़ा …

बलिया। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने आज शनिवार को अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बलिया के रसड़ा सीट से विधायक उमाशंकर सिंह पर पार्टी ने एक बार फिर भरोसा जताते हुए उन्हें  इसी सीट से फिर उम्मीदवार घोषित किया है।

रसड़ा सीट से विधायक उमाशंकर सिंह एक बार फिर ताल ठोंकेंगे, उन्हें तीसरी बार इसी सीट से बसपा ने मैदान में उतारा है। वह बसपा विधायक दल के उपनेता भी हैं। इसके अलावा बिल्थरारोड विधानसभा से प्रवीण प्रकाश, सिकंदरपुर से संजीव कुमार वर्मा, फेफना से कमलदेव सिंह यादव, बलिया सदर से शिवदास प्रसाद उर्फ मदन, बांसडीह से मानती राजभर जबकि बैरिया से अंगद मिश्रा को उम्मीदवार बनाया गया है। अगर उमाशंकर को छोड़ दें तो बाकी छह सीटों पर बसपा हाईकमान ने नए चेहरे पर भरोसा दिखाते हुए उम्मीदवार घोषित किया है।

यह भी पढ़ें:-रुद्रपुर: राहुल गांधी ने किसानों पर कुछ ऐसे बरसाया प्यार, पीएम मोदी पर जमकर बोला हमला