कर्मचारी चयन आयोग ने SSC CHSL 2022 परीक्षा का नोटिफिकेशन किया जारी, जानें आवेदन की आखिरी तारीख…

कर्मचारी चयन आयोग ने SSC CHSL 2022 परीक्षा का नोटिफिकेशन किया जारी, जानें आवेदन की आखिरी तारीख…

कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी ने 12वीं पास युवाओं की भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 मार्च 2022 है। यानि अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर 1 फरवरी से 7 मार्च 2022 तक …

कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी ने 12वीं पास युवाओं की भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 मार्च 2022 है। यानि अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर 1 फरवरी से 7 मार्च 2022 तक तक आवेदन कर सकेंगे।

परीक्षा के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में लोवर डिविजन क्लर्क, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट सॉर्टिंग असिस्टेंट और डेटा एंट्री ऑपरेटर जैसे पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन होगा। 12वीं पास करने वाले युवा इसके लिए अप्लाई कर कर सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक छात्रों के पास फीस जमा करने के लिए 8 मार्च तक का समय होगा। हालांकि चालान के माध्यम से फीस 10 मार्च तक भी जमा की जा सकेगी।

इसके अलावा फॉर्म में करेक्शन की विंडो 11 से खुलेगी। अभ्यर्थी 15 मार्च 2022 तक फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे। यह परीक्षा मई 2022 में आयोजित होगी। विभिन्न एग्जाम सेंटर पर एग्जाम आयोजित होंगे और कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट के जरिए उम्मीदवारों का चयन होगा। जो उम्मीदवार, पहले चरण की परीक्षा पास करेंगे, वो अभ्यर्थी दूसरी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। दूसरी परीक्षा की तारीख बाद में जारी की जाएगी।

दोनों परीक्षाओं में क्‍वालिफाई करने वाले अभ्यर्थी लास्ट सिलेक्शन के लिए योग्‍य होंगे। इस परीक्षा के लिए 12वीं पास अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में नियमों के हिसाब से छूट मिलेगी।

इस परीक्षा के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर टैब पर क्लिक कर प्रासंगिक विवरण दर्ज करके खुद को रजिस्टर करना होगा। वहीं इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन संख्या और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा। वहीं आवेदन पत्र भरने और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद फॉर्म जमाकर आवेदन शुल्क भरना होगा।

सीआईएसएफ में इस पद पर निकली बंपर भर्ती, 12वीं पास छात्रों को मिलेगा मौका