सिद्धार्थनगर में डेढ़ करोड़ की हेरोइन बरामद, एक गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर में डेढ़ करोड़ की हेरोइन बरामद, एक गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ क्षेत्र में पुलिस ने एक मादक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक करोड़ पचास लाख रुपए की हेरोइन बरामद की। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि जिले के शोहरतगढ़ थाने की पुलिस ने सोमवार को खुनुवा बार्डर से हीरा सिंह नामक तस्कर को …

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ क्षेत्र में पुलिस ने एक मादक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक करोड़ पचास लाख रुपए की हेरोइन बरामद की। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि जिले के शोहरतगढ़ थाने की पुलिस ने सोमवार को खुनुवा बार्डर से हीरा सिंह नामक तस्कर को धर दबोचा और उसके कब्जे से 143 ग्राम हेरोइन बरामद की।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद हेरोइन की कीमत एक करोड़ 50 लाख रूपये आंकी जा रही है। उन्होंने बताया कि तस्कर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-यूपी चुनाव: गोण्डा में भाजपा विधायक ने किया सपा प्रत्याशी को समर्थन देने का एलान, जानें वजह