बरेली: 300 बेड कोविड अस्पताल से पानी की टोंटी चोरी

बरेली, अमृत विचार। जिले में कोविड की दस्तक के बाद संक्रमितों के इलाज के लिए शहर के 300 बेड अस्पताल को मंडलीय कोविड अस्पताल बनाया गया है, लेकिन यहां मरीजों और स्टाफ की सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं हैं। शनिवार रात यहां प्रशासनिक भवन की दूसरी मंजिल पर बने शौचालय में लगी टोंटी चोरी …
बरेली, अमृत विचार। जिले में कोविड की दस्तक के बाद संक्रमितों के इलाज के लिए शहर के 300 बेड अस्पताल को मंडलीय कोविड अस्पताल बनाया गया है, लेकिन यहां मरीजों और स्टाफ की सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं हैं। शनिवार रात यहां प्रशासनिक भवन की दूसरी मंजिल पर बने शौचालय में लगी टोंटी चोरी कर ली गई। प्रबंधन ने इस बाबत सूचना उच्चाधिकारियों को दी है।
कई उपकरण पहले भी हो चुके हैं चोरी
अस्पताल से पानी की टोंटी चोरी होने की घटना पहली नहीं है। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान यहां कोरोना फ्लू कार्नर में मरीजों के लिए डाली गई कुर्सियां, बिजली के पंखे और बड़े कूड़ादान भी चोरी हो चुके हैं, लेकिन यह सामान किसने चोरी किया, इसका पता अभी तक नहीं लग सका है।
सीसीटीवी फुटेज से पकड़ में आएगा चोर
दरअसल, प्रशासनिक भवन की जिस मंजिल से टोंटी चोरी की गई हैं, इसके ठीक सामने सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। रविवार को अवकाश के चलते इसकी फुटेज नहीं देखी जा सकी है, लेकिन सोमवार को इसकी फुटेज को चेक किया जाएगा। इससे चोर पुलिस की गिरफ्त में आ जाएगा।
वर्जन –प्रशासनिक भवन की दूसरी मंजिल पर शौचालय में लगी टोंटी चोरी हुई है। हालांकि परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। सोमवार को फुटेज देखी जाएगी। –डॉ. सतीश चंद्रा, प्रभारी चिकित्साधिकारी, 300 बेड कोविड अस्पताल