अयोध्या: नेता जी, पहले लीजिए मंजूरी, फिर आइएगा ‘एक्शन’ में…

अयोध्या: नेता जी, पहले लीजिए मंजूरी, फिर आइएगा ‘एक्शन’ में…

अयोध्या। विधानसभा चुनाव में इस बार सोशल मीडिया को देखते हुए आयोग की सख्ती का दायरा भी बढ़ा है। इस बार प्रत्याशियों पर चुनाव आयोग की सख्ती व निगरानी भी बढ़ी है। अब कोई भी प्रत्याशी अपने प्रचार के लिए जो रेकार्डेड वीडियो व ऑडियो तैयार करवाएगा उसको जारी करने से पहले मंजूरी लेगा। यह …

अयोध्या। विधानसभा चुनाव में इस बार सोशल मीडिया को देखते हुए आयोग की सख्ती का दायरा भी बढ़ा है। इस बार प्रत्याशियों पर चुनाव आयोग की सख्ती व निगरानी भी बढ़ी है। अब कोई भी प्रत्याशी अपने प्रचार के लिए जो रेकार्डेड वीडियो व ऑडियो तैयार करवाएगा उसको जारी करने से पहले मंजूरी लेगा। यह मंजूरी देने के लिए मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनीटरिंग कमेटी बनाई गई है। यहां पर प्रत्याशियों को प्रचार के लिए तैयार करवाई गई अपनी वीडियो-ऑडियो रेकार्डिंग, गाने, डॉयलाग भेजने पड़ेगे। इसके बाद ही आयोग की कमेटी अपने मानकों पर परीक्षण कर ही मंजूरी देगी।

मतलब साफ है कि अब नेता जी कैमरे के सामने बैठकर कोई भी रेकार्डिंग करवाकर जारी नहीं कर पाएंगे। लाइट, कैमरा एक्शन के बाद आने वाली हर एक रेकार्डिंग को आयोग के सेंशर का सामना करना होगा। इस कमेटी का प्रभारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह को बनाया है। उनके साथ डिजीटल विशेषज्ञों की टीम भी रहेगी। कमेटी के समक्ष प्रत्याशी अपनी रेकार्डिंग सीडी या पेन ड्राइव में भेजेंगे। कमिटी परीक्षण कर मंजूरी देगी फिर ही जारी कर सकेंगे। कमेटी के लिए परीक्षण के मानक भी तय किए गए हैं।

मंजूरी की यह है व्यवस्था: कुछ थीम सांग व रेकार्डेड विडियो जो राजनीतिक दलों की तरफ से पूरे प्रदेश के लिए जारी किए गए हैं उनकी मंजूरी प्रदेश मुख्यालय पर ली गई है। प्रत्याशियों को उन रेकार्डिंग या विडियो को बगैर किसी बदलाव के प्रसारित करने के लिए इस कमेटी की मंजूरी की जरूरत नहीं है। लेकिन अगर प्रत्याशी खुद कोई विडियो बनवा रहा है या गाना तैयार करवा रहा है। ऐसे किसी भी विडियो या ऑडियो की मंजूरी एमसीएमसी कमिटी से लेनी होगी। इसके लिए उसे यह एक शपथपत्र भी दाखिल करना होगा। कापी राईट का उल्लंघन न हो इसके लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अलावा यदि कोई प्रख्यात गायक की रिकार्डिंग प्रस्तुत की जा रही है तो उसकी स्वीकृति का पत्र भी दाखिल करना होगा।

फास्ट म्यूजिक, डॉयलाग व एक्शन वाले विडियो तैयार करवा रहे प्रत्याशी: कमेटी के अनुसार कुछ प्रत्याशियों की तरफ से अपनी ऑडियो व विडियो क्लिप कमेटी को भेजी गई है। सभी में ये बात देखने को मिल रही है कि फास्ट म्यूजिक, डॉयलाग व प्रत्याशियों के एक्शन वाले विडियो हैं। इनमें फिल्मी तड़का भी लगाया जा रहा है।

प्रत्याशियों के सोशल मीडिया लाइव और पोस्ट पर भी निगरानी

मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनीटरिेंग कमेटी की निगरानी तय हो चुके प्रत्याशियों के सोशल मीडिया पर लाइव और पोस्ट पर भी है। अगर कुछ आपत्तिजनक या भड़काऊ लिखेंगे या बोलेंगे तो आयोग कार्रवाई करेगा। प्रत्याशियों के फेसबुक, टि्वटर समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बने अकाउंट यह कमेटी दिन में कई बार देख रही है। कुछ प्रत्याशी हर दिन लाइव भी आ रहे हैं। लाइव हाेने वाला संवाद वर्चुअल बैठक की श्रेणी में आ रहा है।

तोड़ भी निकाल रहे हैं प्रत्याशी

हालांकि इन दिशानिर्देशों का कुछ उम्मीदवार तोड़ भी निकाल रहे हैं। ऐसे प्रत्याशी अपने जनसंपर्क की भी कुछ रेकार्डेड विडियो शेयर कर रहे हैं। लेकिन उनमें कुछ बोल नहीं रहे हैं। सिर्फ चलते हुए दिख रहे हैं। बैकग्राउंड से जरूर नारेबाजी या ढोल-नगाड़े का शोर आ रहा है। जनसंपर्क की फोटो शेयर कर रहे हैं। इन फोटो के बजाय ऊपर कैप्शन पोस्ट में अपनी अपील कर रहे हैं। हालांकि प्रत्याशियों का जोर इसी पर है कि वह अपने विडियो व ऑडियो की मंजूरी लेकर अधिकृत तौर पर प्रसारित करवाएं।

यह भी पढ़ें:-यूपी चुनाव 20222 : मुख्यमंत्री योगी ने पूर्व की अखिलेश सरकार पर साधा निशाना, लगाया यह बड़ा आरोप

ताजा समाचार

नागपुर हिंसा: स्थानीय नेता फहीम खान समेत छह लोगों के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज 
मुरादाबाद : हर बूथ पर बूथ लेवल एजेंट नियुक्त कर उसकी सूची दें राजनीतिक दल, DM ने मांगा सहयोग
सट्टेबाजी ऐप के प्रचार को लेकर तेलुगु फिल्म अभिनेता दग्गुबाती, प्रकाश राज समेत अन्य पर मामला दर्ज 
कानपुर में अनवरगंज-मंधना एलिवेटेड रेल ट्रैक परियोजना: नए स्टेशन की भूमि का किया गया निरीक्षण, अप्रैल में शुरू होगी टेंडर प्रक्रिया
सक्षम महिलाओं को नहीं मांगना चाहिए अंतरिम गुजारा भत्ता, हाईकोर्ट ने खारिज की महिला की याचिका
पश्चिम बंगाल विधानसभा में भाजपा विधायकों ने काले झंडे लहराए, अध्यक्ष का इस्तीफा मांगा