बरेली: 300 बेड कोविड अस्पताल को इलाज की दरकार

बरेली, अमृत विचार। मंडल में संक्रमितों के इलाज के लिए शहर में 300 बेड कोविड अस्पताल स्थापित है, मगर यहां बेहतर इलाज के दावे दम तोड़ रहे हैं। अस्पताल स्टाफ की कमी से जूझ रहा है। जरूरी संसाधनों का अभाव है। हालांकि, प्रबंधन ने उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर स्टाफ तैनाती की मांग की है। 300 …
बरेली, अमृत विचार। मंडल में संक्रमितों के इलाज के लिए शहर में 300 बेड कोविड अस्पताल स्थापित है, मगर यहां बेहतर इलाज के दावे दम तोड़ रहे हैं। अस्पताल स्टाफ की कमी से जूझ रहा है। जरूरी संसाधनों का अभाव है। हालांकि, प्रबंधन ने उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर स्टाफ तैनाती की मांग की है।
300 बेड कोविड अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश चंद्रा ने बतायाक कि अस्पताल में पांच संक्रमित मरीज भर्ती हैं। यहां मरीजों के इलाज के लिए चार मेडिकल अफसर और दो विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात हैं। इसके साथ ही मरीजों की एक्स-रे जांच के लिए एक टेक्नीशियन, बाल रोग विशेषज्ञ और एक फिजिशियन की आवश्यकता है। भविष्य में अगर संक्रमितों की संख्या बढ़ती है तो मरीजों का इलाज प्रभावित होगा। फिलहाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्टाफ की तैनाती को लेकर पत्र भेजा गया है। उन्होंने जल्द मानव संसाधन की कमी को पूर्ण करने का आदेश दिया है।