बरेली: आवारा गोवंशीय पशुओं कि धरपकड़ का अभियान शुरू

बरेली: आवारा गोवंशीय पशुओं कि धरपकड़ का अभियान शुरू

बरेली, अमृत विचार। खेत खलिहानों में घूम रहे आवारा पशुओं की समस्या को समाप्त करने की दिशा में धरपकड़ अभियान शुरू कर दिया है। शासन ने आवारा पशुओं की धरपकड़ के बाद इनको गोशाला भेजने का जिम्मा ग्राम प्रधानों को सौंपा है। जिस पर प्रधानों ने काम करना भी शुरू कर दिया है। याकूबपुर के …

बरेली, अमृत विचार। खेत खलिहानों में घूम रहे आवारा पशुओं की समस्या को समाप्त करने की दिशा में धरपकड़ अभियान शुरू कर दिया है। शासन ने आवारा पशुओं की धरपकड़ के बाद इनको गोशाला भेजने का जिम्मा ग्राम प्रधानों को सौंपा है। जिस पर प्रधानों ने काम करना भी शुरू कर दिया है।

याकूबपुर के प्रधान ने गांव मे घूम रहे दर्जनों गोवंशीय पशुओं को पकड़वाकर अधकटा नजराना गोशाला भिजवा दिया। इससे माना जा रहा है कि सड़कों और खेत खलिहान में घूमने वाले आवारा पशु अब लोगों के लिए परेशानी का सबब नहीं बनेंगे।
बता दें, जिले के सभी विकास खंड क्षेत्रों में आवारा पशुओं को रखने के लिए गो-आश्रय केंद्र खोले गए हैं।

इसके बाद भी गांव के खेत खलिहान में आवारा पशु घूमते रहते हैं। खेतों में तैयार होने से पहले ही ये पशु फसल चट कर जा रहे हैं। इसके साथ ही खेतों पर आए दिन किसानों पर भी हमलावर होते हैं। नवाबगंज तहसील से जुड़े तमाम गांव के किसान इसको लेकर लंबे समय से विरोध करते आए हैं।

पशुओं की धरपकड़ के लिए एसडीएम कार्यालय से लेकर नगर पंचायत के अफसरों से शिकायत की लेकिन समस्या का निदान नहीं हो सकी। अब शासन के निर्देश पर ग्राम प्रधानों को जिम्मेदारी मिली तो आवारा पशुओं की धरपकड़ का अभियान शुरू कर दिया है। शनिवार को तहसील क्षेत्र में छुट्टा घूम रहे कई पशुओं को पकड़ने के लिए ट्रैक्ट्रर-ट्राली से गोशाला भेज दिया गया।

आवारा पशु चुनाव में बन सकते थे सिरदर्द
आवारा पशुओं से किसानों के होने वाले नुकसान को विपक्ष भुनाने की तैयारी कर रहा था जिसे लेकर अन्नदाताओं मे आक्रोश था। विपक्षी नेता जहां भी जाते किसानो की दुखती रग पर हाथ रख उनकी सरकार आने पर समस्या से निजात दिलाने की बात कह रहे थे कि प्रशासन ने एकाएक प्रधानों को जिम्मेदारी देते हुए इन पशुओं को गौशाला भिजवाने की व्यवस्था कर दी और प्रधानों ने इस पर काम करना शुरू कर दिया हैं।

आवारा पशुओं को गौशाला भिजवाने के कार्य का आरंभ याकूबपुर के प्रधान संतोष कुमार ने किया। उन्होंने गांव मे घूम रहे दर्जनों आवारा पशुओं को पकड़वाकर गोशाला भिजवा दिया।

यह भी पढ़े-

बरेली: नारकीय जीवन जीने को मजबूर नौवतगंज कॉलोनीवासी

ताजा समाचार