रायबरेलीः पीक पर पहुंच रही कोरोना की तीसरी लहर, 279 मिले संक्रमित

रायबरेलीः पीक पर पहुंच रही कोरोना की तीसरी लहर, 279 मिले संक्रमित

रायबरेली। कोरोना की तीसरी लहर जिले में अपने पीक पर पहुंचने वाली है। दस दिन में इसका पीक आ जाएगा। बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 279 लोग संक्रमित मिले हैं। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या महज 52 रही। सक्रिय केस 1115 हो गए हैं। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डीएस अस्थाना ने बताया कि कोरोना …

रायबरेली। कोरोना की तीसरी लहर जिले में अपने पीक पर पहुंचने वाली है। दस दिन में इसका पीक आ जाएगा। बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 279 लोग संक्रमित मिले हैं। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या महज 52 रही। सक्रिय केस 1115 हो गए हैं। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डीएस अस्थाना ने बताया कि कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से संक्रमण फैल रहा है। लोगों को जागरूक करने के साथ ही उन्हें मेडिकल किट उपलब्ध कराने के लिए घर-घर सर्वे कराया जा रहा है। यह अभियान 29 जनवरी तक चलेगा।

बीते 24 घंटे में जितने लोग संक्रमित मिले हैं, उन सभी को होम आइसोलेट किया गया है। इनके घर पर मेडिकल किट भेजी जा रही है। कोरोना के लक्षण होने पर खुद को आइसोलेट कर लेना चाहिए, रिपोर्ट का इंतजार नहीं करना चाहिए। उन्होंने बताया कि करीब 40 हजार लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई गई है। प्रथम डोज का लक्ष्य पूरा हो गया है। दूसरी डोज लगवाने वालों की संख्या भी 70 फीसदी से ज्यादा है। सभी लोग सुरक्षा नियमों का पालन करें। मास्क लगाकर ही घर से निकलें। शारीरिक दूरी का भी ध्यान रखें। भीड़भाड़ वाली जगहों पर जानें से बचें। विधानसभा चुनाव भी करीब हैं, ऐसे में विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है

कोरोना के लक्षण होने पर लोग घर में हों आइसोलेट रायबरेली

सीएमओ कार्यालय में कोरोना से बचाव की तैयारियों के बाबत बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने की। उन्होंने कहा कि कोरोना के लक्षण होने पर रिपोर्ट का इंतजार न करके खुद को होम आइसोलेट कर लें, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

बैठक में अपर निदेशक डा. जीएस वाजपेयी ने को बताया गया कि जिले में लक्ष्य के सापेक्ष 18 साल से ऊपर की आयु के लगभग 100 फीसद लोगों को पहला व 71 फीसद लोगों को दूसरा टीका लगाया जा चुका है। 15 से 18 साल के 66.4 फीसद किशोरों को कोरोनारोधी वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है।

सीएमओ डा. वीरेंद्र सिंह ने बताया सर्वेक्षण के पहले दिन सोमवार को 1041 टीमों ने 107153 घरों का भ्रमण किया। वैक्सीन की पहली डोज से छूटे, बुखार पीड़ित, कोरोना संक्रमण के लक्षणयुक्त, सर्दी जुकाम और कम खांसी से पीड़ित करीब 360 व्यक्तियों और कोविड टीकाकरण की पहले डोज से छूटी 259 गर्भवती की पहचान कर सूची बनाई गई है।

यह भी पढ़ें:-गोरखपुर: बृजेश सिंह हत्याकांड के 2 शूटरों को पुलिस ने लिया 14 दिन की रिमांड पर

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर