हल्द्वानी: रानीबाग से सुमित हृदयेश ने किया चुनाव प्रचार आरंभ

हल्द्वानी, अमृत विचार। कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने वार्ड नंबर एक से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया गया है। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ घर-घर जाकर वोट मांगें। उन्होंने कांग्रेस की सरकार बनने पर क्षेत्र में आईएसबीटी, चिड़ियाघर जैसे मुद्दों को भी अपनी प्राथमिकता में बताया। सोमवार को रानीबाग में कांग्रेस प्रत्याशी अपने समर्थकों के …
हल्द्वानी, अमृत विचार। कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने वार्ड नंबर एक से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया गया है। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ घर-घर जाकर वोट मांगें। उन्होंने कांग्रेस की सरकार बनने पर क्षेत्र में आईएसबीटी, चिड़ियाघर जैसे मुद्दों को भी अपनी प्राथमिकता में बताया।
सोमवार को रानीबाग में कांग्रेस प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। यहां जय माता रानी के जयकारे के साथ उन्होंने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया। रानीबाग क्षेत्र के स्थानीय निवासियों लक्ष्मण सिंह रजवार, राजू गोस्वामी, पवन रजवार, नितिन, अमित गोस्वामी ने रानीबाग आगमन पर सुमित हृदयेश का जोरदार स्वागत किया। सुमित हृदयेश ने रानीबाग क्षेत्र के स्थानीय निवासियों से विकास के नाम पर वोट डालने का निवेदन किया। साथ ही कोरोना के दौरान लोग कोविड नियमों का पालन करते रहें।
कहा कि डॉ. इंदिरा हृदयेश ने जो विकास के सपने देखे थे वही हमारी प्राथमिकता होगी। प्रचार में कांग्रेस प्रदेश महासचिव गोविन्द बिष्ट, पूर्व पार्षद मोहन बिष्ट, पूर्व प्रधान आनंद कुजरवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय साह, कुंदन बिष्ट, गुरप्रीत चड्डा, योगेंद्र बिष्ट, राजू रावत, पवन वर्मा, प्रदीप बिष्ट आदि थे।