लखनऊ: पांच साल के बच्चों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य नहीं, ये रही नई गाइडलाइन…

लखनऊ: पांच साल के बच्चों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य नहीं, ये रही नई गाइडलाइन…

लखनऊ। देश में कोरोना वायरस और ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों ने तबाही मचा रखी है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में बच्चों के लिए मास्क लगाने से छूट दे दी है। नई गाइडलाइन में कहा गया है कि पांच वर्ष से छोटे बच्चों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य नहीं है। वहीं इससे अधिक …

लखनऊ। देश में कोरोना वायरस और ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों ने तबाही मचा रखी है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में बच्चों के लिए मास्क लगाने से छूट दे दी है। नई गाइडलाइन में कहा गया है कि पांच वर्ष से छोटे बच्चों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य नहीं है। वहीं इससे अधिक उम्र के बच्चों को मास्क लगाना जरूरी है।

बता दें कि राजधानी में प्रतिदिन औसतन तीन हजार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। जो एक जनवरी 2022 से लेकर अब तक 55 हजार से अधिक हो चुके हैं। जबकि 15 फीसदी मरीज ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित मिले हैं।

मास्क से छोटे बच्चों को मिली छूट

जारी गाइडलाइन में पांच साल से कम आयु के बच्चों को मास्क न पहनने की सलाह दी गई है। वहीं 6-11 वर्ष की आयु और उससे अधिक उम्र के बच्चों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क का उपयोग जरूरी है। इस मामले को लेकर राजधानी के स्वास्थ्य अधिकारी मनोज अग्रवाल का कहना है कि अभी इस संबंध में कोई आदेश-निर्देश उनके पास नहीं पहुंचे हैं।

कोरोना संक्रमण से लड़ सकते हैं छोटे बच्चे : डॉ. पंकज

बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज वर्मा ने बताया कि छोटे बच्चों की इम्यूनिटी बड़ों के मुकाबले अधिक होती है इसलिए उन्हें मास्क न भी लगाया जाए तो कोई दिक्कत नहीं होगी, लेकिन उनकी सेहत का पूरा ख्याल रखा चाहिए। भीड़भाड़ वाले इलाके में बच्चों को लेकर जाने से बचें। परिवार का कोई भी सदस्य बाहर से आए तो सीधा बच्चों के संपर्क में न आए। सभी लोगों को वैक्सीन के दोनो डोज अनिवार्य रूप से लगे हों।

क्या कहते हैं अभिभावक…

खुशबू पाण्डेय बताती हैं की उनकी दो बेटियां हैं। छोटी बेटी पांच साल की है। वह अक्सर बिना मास्क लगाए घर से बाहर खेलने चली जाती है। उनका कहना है कि मास्क लगाना चाहिए। इससे बच्चे किसी भी तरह के वायरस से सुरक्षित रहेंगे साथ ही मास्क से ठंड से भी बचा जा सकता है। ठंडी हवा नाक मुंह से अंदर नहीं जाएगी।

श्वेता छाबड़ा का कहना है कि मास्क लगाना चाहिए यदि बच्चा बहुत छोटा है तो अपनी देख-रेख में मास्क लगाएं समय-समय पर बच्चे के मास्क बदले जाएं या उन्हें धुलकर लगाया जाए। बच्चे को सीधे किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आने से रोके

मधु पाण्डेय बताती हैं कि बच्चे को मास्क लगाना जरूरी है पहले ही बच्चे मास्क पहनने से भागते थे अब इस गाइडलाइन के बाद और भी ज्यादा लापरवाही शुरु हो जाएगी जो की बच्चों की सेहत के लिए ठीक नहीं है।

ये भी पढ़ें; लखनऊ: हिंदू आर्मी चीफ का बड़ा बयान, कहा- 2022 का चुनाव देवता और दानवों के बीच