जमीन के लिए चचेरे भाई की हत्या कर शव नहर में फेंका

श्रीगंगानगर। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में टिब्बी थाना क्षेत्र के गांव साबुआना के पास एक युवक की उसके ही चचेरे भाई ने अपने भांजे जवाई के साथ मिलकर हत्या कर शव को नहर में डालने का मामला सामने आया है। पुलिस ने नहर में शव को बरामद करने के लिए करीब एक दर्जन गोताखोर लगाए …
श्रीगंगानगर। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में टिब्बी थाना क्षेत्र के गांव साबुआना के पास एक युवक की उसके ही चचेरे भाई ने अपने भांजे जवाई के साथ मिलकर हत्या कर शव को नहर में डालने का मामला सामने आया है। पुलिस ने नहर में शव को बरामद करने के लिए करीब एक दर्जन गोताखोर लगाए गएए हैं। शव ढूंढने के लिए कुरुक्षेत्र (हरियाणा) से भी गोताखोर बुलाए गए हैं।
थाना प्रभारी भूपसिंह सहारण ने बताया कि हरियाणा के समीपवर्ती सिरसा जिले में डबवाली सदर थाना अंतर्गत गांव भारूखेड़ा निवासी हनुमान बिश्नोई द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर इसी गांव के सुभाष बिश्नोई और उसके भांजी जवाई भालाराम निवासी चौटाला पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। नहर में फेंके गए अंग्रेजसिंह (28) की तलाश की जा रही है। अंग्रेज सिंह गत 6-7 जनवरी की रात को लापता हो गया था।
अगले दिन कुछ पता नहीं चलने पर उसके परिवारजनों ने चौटाला पुलिस चौकी में रिपोर्ट दी। पुलिस की सरगर्मी बढ़ते देखकर आरोपियों ने खुद ही सारी बात उगल दी। थाना प्रभारी भूपसिंह के मुताबिक सुभाष बिश्नोई ने अपने चचेरे भाइयों हनुमान और अंग्रेज से करीब छह लाख रुपए उधार ले रखे थे। यह रकम सुभाष वापिस नहीं कर सका। इस पर ब्याज बढ़ता गया और राशि आठ लाख 10 हजार हो गई।
इस पर दोनों पक्षों में तय हुआ कि रकम वापस नहीं करने के कारण सुभाष बिश्नोई अपनी कृषि भूमि का बैयनामा अंग्रेजसिंह के पक्ष में करेगा। पुलिस के अनुसार चौटाला पुलिस चौकी द्वारा जब अंग्रेजसिंह की तलाश सरगर्मी से की जाने लगी तो सुभाष बिश्नोई ने खुद स्वीकार कर लिया कि उसने अपने भांजी जवाई भालाराम के साथ मिलकर 6 जनवरी की रात को ही अंग्रेज की हत्या कर दी थी।
पुलिस के अनुसार हनुमान बिश्नोई ने दर्ज करवाए मुकदमे में बताया है कि गत दिवस सुभाष और भालाराम ने अंग्रेजसिंह के बारे में कड़ी पूछताछ करने पर अपनी गलती स्वीकार कर ली। सुभाष ने कहा कि वह पूरे 8 लाख 10 हज़ार वापस कर देगा। इसके अलावा भी और रुपए भी दे देगा, लेकिन अंग्रेजसिंह को लेकर कोई पुलिस कार्रवाई नहीं की जाए। पुलिस नहर में शव की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें –
अगले वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटा 6-6.5 प्रतिशत के बीच रहने की संभावना- एसबीआई रिपोर्ट