बरेली: कर न जमा करने पर रिलाइंस कार्यालय सील

बरेली,अमृत विचार। कर की वसूली बढ़ाने के लिए नगर निगम की टीम मंगलवार को भी दिनभर दौड़ लगाती रही। टीम ने कर अदा न करने पर रिलाइंस के कार्यालय को सील कर दिया। जबकि टीम कई और भी जगह पहुंची लेकिन कर की वसूली हो जाने पर टीम को वहां कार्रवाई की जरूरत नहीं पड़ी। …
बरेली,अमृत विचार। कर की वसूली बढ़ाने के लिए नगर निगम की टीम मंगलवार को भी दिनभर दौड़ लगाती रही। टीम ने कर अदा न करने पर रिलाइंस के कार्यालय को सील कर दिया। जबकि टीम कई और भी जगह पहुंची लेकिन कर की वसूली हो जाने पर टीम को वहां कार्रवाई की जरूरत नहीं पड़ी। एक दिन पहले भी नगर निगम के एक सिनेमाहाल और उसके बाहर बनी दुकानों को सील कर दिया था।
वित्तीय साल अंतिम दौर में पहुंचने के साथ ही कई करोड़ की वसूली न हो पाने से हलकान नगर निगम प्रशासन ने बकाएदारों पर शिकंजा कस दिया है। मंगलवार को भी टीम कर विभाग के अधिकारी ललतेश सक्सेना के नेतृत्व में सीलिंग की कार्रवाई करने के लिए कई जगहों पर पहुंची। अग्रसेन पार्क के लिए रिलाइंस के ऑफिस को प्रवर्तन दल की मौजूदगी में सील कर दिया गया।
हालांकि नगर निगम की टीम से कुछ समय मांगा जा रहा था लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद टीम ने शहामतगंज चौराहे के पास वी-मार्ट के शोरूम पर पहुंची। शोरूम पर करीब 6.50 लाख रुपये के टैक्स का बकाया था लेकिन शोरूम संचालक ने कर अदा कर दिया। इधर प्रभा टाकिज के पास एसबीआई के भवन पर 6.85 लाख और यहां पास में ही बने तनिष्क के शोरूम पर करीब 10.14 रुपये का कर बकाया था।
नगर निगम की टीम लाखों का बकाया होने पर इन दोनों ही जगहों पर सीलिंग की कार्रवाई शुरू की लेकिन इससे पहले बकाया टैक्स को जमा करने पर नगर निगम को यहां सील करने की कार्रवाई नहीं करनी पड़ी। टैक्स अफसर ललतेश कुमार ने बताया कि कर न जमा करने वालों के खिलाफ आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
यह भी पढे-