खटीमा: सीमेंट का बिजली पोल टूटने से श्रमिक की मौत

खटीमा, अमृत विचार। यूपी सीमा से सटे सत्रहमील क्षेत्र में सोमवार देर शाम को बिजली के सीमेंट के पोल में चढ़कर लाइन खींच रहे एक श्रमिक की पोट के टूट जाने से नीचे गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराया। मौत की सूचना मिलते ही यूपी के पीलीभीत जिले के न्यूरिया थाना क्षेत्र …
खटीमा, अमृत विचार। यूपी सीमा से सटे सत्रहमील क्षेत्र में सोमवार देर शाम को बिजली के सीमेंट के पोल में चढ़कर लाइन खींच रहे एक श्रमिक की पोट के टूट जाने से नीचे गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराया। मौत की सूचना मिलते ही यूपी के पीलीभीत जिले के न्यूरिया थाना क्षेत्र के मैथी सेदुल्ला गंज में परिजनों में कोहराम मच गया।
श्रमिक परिवार का इकलौता चिराग था। पुलिस के अनुसार सोमवार की देर शाम को मझोला पोलीगंज ईसाई कलोनी लिंक रोड पर खटीमा विधुत विभाग द्वारा ठेके पर नई एचटी लाइन का कार्य चल रहा था। जिसमें आधा दर्जन मजदूर काम कर रहे थे। देर शाम समय लगभग 5.30 बजे एक मजदूर ग्राम मैथी सेदुल्लागंज थाना न्यूरिया जिला पीलीभीत निवासी पवन कुमार (18) सीमेंट पोल पर चढ़कर तार खींच रहा था। तभी अचानक पोल भरभराकर दो हिस्सों में टूट गया।
जिससे पवन कुमार पोल समेत नीचे सीसी रोड पर आ गिरा तथा पोल का कुछ भाग टूटकर उसके सिर पर आ गिरा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े और सूचना सत्रहमील पुलिस को दी। मंगलवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे पवन के मामा ओम प्रकाश ने बताया कि वह आठवीं तक पढ़ा था। परिवार में मां शांति देवी व पिता महेश कुमार हैं। ठेकेदार लालता प्रसाद ने परिजनों को घटना की सूचना भेजी। चौकी प्रभारी जगत सिंह साही ने बताया कि पोस्टमार्टम करा दिया है। मामले की जांच जारी है।