बहराइच: समरसता भोज से दूर होता है आपसी भेदभाव: RSS

बहराइच। शहर के कानूनगोपुरा दक्षिणी में स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर में सोमवार को आरएसएस की ओर से समरसता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सैकड़ों लोग खिचड़ी भोज में शामिल हुए। श्री राम जानकी मंदिर में आयोजित हुआ समरसता भोज बहराइच शहर के मोहल्ला कानूनगोपुरा दक्षिणी में स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर में …
बहराइच। शहर के कानूनगोपुरा दक्षिणी में स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर में सोमवार को आरएसएस की ओर से समरसता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सैकड़ों लोग खिचड़ी भोज में शामिल हुए।
श्री राम जानकी मंदिर में आयोजित हुआ समरसता भोज
बहराइच शहर के मोहल्ला कानूनगोपुरा दक्षिणी में स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर में सोमवार को आरएसएस की ओर से समरसता भोज का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि प्रांत समरसता प्रमुख राजकिशोर रहे। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से आयोजित खिचड़ी भोज में लोग शामिल हुए। सभी ने सोशल डिस्टेंस के तहत खिचड़ी भोज ग्रहण किया। प्रांत प्रमुख ने कहा कि समरसता भोज से आपसी मन मुटाव दूर होता है। लोग आपस में मिलकर रहते हैं। इस दौरान अनिल कुमार, महेश, आनंद, देवेंद्र, जसवीर, रजनीश समेत अन्य मौजूद रहे।
बहराइच: कब्जा हटवाने गए मजिस्ट्रेट की गाड़ी पर पथराव, वाहन क्षतिग्रस्त
फखरपुर के पारा परसरामपुर गांव में दो पक्षों के बीच जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है। सोमवार को न्यायालय के आदेश पर मजिस्ट्रेट पुलिस बल के साथ कब्जा हटवाने पहुंचे। यहां पर दबंगों ने पथराव शुरू कर दिया। पथराव में मजिस्ट्रेट का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं पुलिस और मजिस्ट्रेट के सामने ही दोनों पक्षों में पथराव होता रहा।
पथराव में कई ग्रामीण घायल हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश शुरू कर दी हबहराइच जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पारा परसरामपुर निवासी गुड्डू पुत्र भिल्लू बेग और रिजवान के बीच जमीनी मामले को लेकर सालों से विवाद चल रहा है… पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें: https://amritvichar.com/bahraich-stone-pelted-on-magistrates-car-vehicle-damaged/