पंजाब: कोविड वैक्सीन लगने के 12 घंटों बाद युवक की मौत

अमृतसर। पंजाब के अमृतसर के वेरका में कोविड वैक्सीन लगवाने के लगभग 12 घंटों पश्चात ही एक 39 वर्षीय युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। पुलिस थाना वेरका के एसएचओ सुखजीत सिंह ने मंगलवार को बताया कि ह्यूमन राइट आर्गेनाइजेशन ऑफ ग्लोबल मायनॉरिटी के सदस्य विनोद भाटिया ने मनांवाला हेल्थ सेंटर में सोमवार …
अमृतसर। पंजाब के अमृतसर के वेरका में कोविड वैक्सीन लगवाने के लगभग 12 घंटों पश्चात ही एक 39 वर्षीय युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। पुलिस थाना वेरका के एसएचओ सुखजीत सिंह ने मंगलवार को बताया कि ह्यूमन राइट आर्गेनाइजेशन ऑफ ग्लोबल मायनॉरिटी के सदस्य विनोद भाटिया ने मनांवाला हेल्थ सेंटर में सोमवार को पूर्वाह्न लगभग 11 बजे कोविड वैक्सीन का टीका लगवाया था लेकिन रात लगभग 11 बजे के पश्चात उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात ही मौत के कारण का पता चलेगा। इस संबंध में पुलिस ने थाना वेरका में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें-
झारखंड : पलामू में थाना प्रभारी ने आत्महत्या की