आज से शुरू हुई कोविड टीके की प्रिकॉशन डोज, योगी ने प्रदेशवासियों से की यह अपील…

लखनऊ। कोरोना और ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए सोमवार यानि आज से कोविड टीके की प्रिकॉशन डोज (Precaution Dose) लगना शुरू हो गई है। सीएम योगी ने सभी प्रदेशवासियों से प्रिकॉशन डोज (Precaution Dose) लगवाने की अपील की है। उत्तर प्रदेश में सरकार ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए संक्रमण के अधिक …
लखनऊ। कोरोना और ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए सोमवार यानि आज से कोविड टीके की प्रिकॉशन डोज (Precaution Dose) लगना शुरू हो गई है। सीएम योगी ने सभी प्रदेशवासियों से प्रिकॉशन डोज (Precaution Dose) लगवाने की अपील की है।
उत्तर प्रदेश में सरकार ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए संक्रमण के अधिक खतरे की जद में आए लोगों को टीके की प्रिकॉशन डोज लगाने के लिए आज से शुरु हो रहे अभियान को प्राथमिकता दी है।
उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्यकर्मियों और 60 साल से अधिक उम्र वाले वरिष्ठ नागरिकों के अलावा निर्वाचन प्रकिया में तैनात होने वाले कर्मचारियों को भी ‘फ्रंटलाइन वर्कर’ की श्रेणी में रखते हुये इन सभी को प्रिकॉशन डोज के दायरे में शामिल किया है।
इस बीच प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटों में 1115 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद सरकार अलर्ट मोड पर है। योगी ने सोमवार को लखनऊ स्थित कोविड कमांड सेंटर का औचक निरीक्षण किया। इस बीच योगी ने ट्वीट कर कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आज से स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को कोविड टीके की प्रिकॉशन डोज लगनी शुरू हो गई है।
उन्होंने प्रिकॉशन डोज को ‘टीका जीत का’ बताते हुए आह्वान किया टीका लगवाकर ही जीवन एवं जीविका की सुरक्षा और कोरोना की पराजय सुनिश्चित की जा सकती है। टीका अवश्य लगवाएं।
राज्य सरकार का दावा है कि प्रदेश में संक्रमित लोगों की पहचान के लिए चलाए गए सघन अभियान, जांच और त्वरित इलाज एवं तेज टीकाकरण की नीति के बदौलत कोविड की स्थिति नियंत्रण में है।