कोरोना के चलते नगर आयुक्त ने दिए सख्त निर्देश, अब सप्ताह में तीन दिन होगा इन जगहों का सैनिटाइजेशन, देखें…

कोरोना के चलते नगर आयुक्त ने दिए सख्त निर्देश, अब सप्ताह में तीन दिन होगा इन जगहों का सैनिटाइजेशन, देखें…

लखनऊ। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए शासन प्रशासन किसी भी तरह की जोखिम नहीं उठाना चाहता है। यही वजह है कि राजधानी समेत प्रदेश के अन्य जगहों में भी कोरोना को लेकर टीकाकरण से लेकर रोकथाम के लिए हर मुनासिब कोशिश प्रशासन की तरफ से की जा रही है। इसी को देखते हुए नगर …

लखनऊ। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए शासन प्रशासन किसी भी तरह की जोखिम नहीं उठाना चाहता है। यही वजह है कि राजधानी समेत प्रदेश के अन्य जगहों में भी कोरोना को लेकर टीकाकरण से लेकर रोकथाम के लिए हर मुनासिब कोशिश प्रशासन की तरफ से की जा रही है। इसी को देखते हुए नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बीते रविवार को नगर स्वास्थ्य अधिकारी, अपार आयुक्त, संयुक्त निदेशक, मुख्य अभियंता के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश जारी किए हैं।

बता दें कि, नगर आयुक्त ने कोविड-19 बावी क्षेत्रों को प्रतिदिन सेनीटाइज करने के साथ ही पॉजिटिव रोगी पाए जाने पर माइक्रो कंटेनमेंट जॉन एवं अधिक रोगी पाए जाने पर बैरिकेडिंग लगाए जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी प्रमुख मार्गों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और अस्पतालों में शनिवार, रविवार और सोमवार को विशेष रूप से सैनिटाइजेशन अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं।

डीजल वाहनों के खर्च में करें कटौती को लेकर नगर आयुक्त में बैठक में आर आर विभाग के माध्यम से संचालित डीजल वाहनों के खर्च में कटौती करने के निर्देश दिए हैं। नगर आयुक्त ने सख्त निर्देश दिए हैं कि जिन गाड़ियों के मीटर खराब होंगे या जिनकी मीटर रीडिंग मैच नहीं करेगी उन वाहनों के डीजल खर्च का भुगतान नहीं किया जाएगा।

Night curfew in UP: बढ़ते कोरोना के चलते यूपी के सभी जिलों में लगा नाइट कर्फ्यू

उत्तर प्रदेश में तेजी से पांव पसार रहे कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए सरकार ने टेस्टिंग और टीकाकरण अभियान की रफ्तार बढ़ाने के साथ पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लागू करते हुए स्कूल-कॉलेज में 16 जनवरी तक केवल ऑनलाइन पढ़ाई कराने के निर्देश दिए हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- Night curfew in UP: बढ़ते कोरोना के चलते यूपी के सभी जिलों में लगा नाइट कर्फ्यू