हल्द्वानी: जिले में खुलीं नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक की चार शाखाएं

हल्द्वानी: जिले में खुलीं नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक की चार शाखाएं

हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक की शाखाओं का लगातार विस्तार हो रहा है। शनिवार को जिले में चार और शाखाएं जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खोली गईं। प्रदेश में वर्चुअल उद्घाटन में सहकारिता मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने किया। बैंक की नई शाखा काठगोदाम स्थित कॉल टैक्स के पास खोली …

हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक की शाखाओं का लगातार विस्तार हो रहा है। शनिवार को जिले में चार और शाखाएं जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खोली गईं। प्रदेश में वर्चुअल उद्घाटन में सहकारिता मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने किया।

बैंक की नई शाखा काठगोदाम स्थित कॉल टैक्स के पास खोली गई है। इस शाखा का उद्घाटन मुख्य अतिथि नैनीताल डिस्ट्रिक को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह नेगी व विशिष्ट अतिथि बैंक संचालक राजेन्द्र सिंह रावत ने किया।

इस दौरान बैंक के सचिव/महाप्रबंधक पीसी दुम्का एवं यूसीएफ संचालक शिव बहादुर सिंह, भेषज संघ अध्यक्ष पंकज सुयाल, राज्य मत्स्य संघ संचालक चन्दन सिंह नेगी आदि मौजूद रहे। बैंक की दूसरी शाखा ओखलकांडा ब्लॉक के पतलोट में खोली गई और इसका उद्घाटन विधायक राम सिंह कैड़ा ने किया। जबकि चकलुआ शाखा का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत और बिंदुखत्ता शाखा का उद्घाटन विधायक नवीन दुम्का ने किया। अब जनपद में बैंक की कुल 37 शाखाएं हो चुकी हैं।