बरेली: दिन भर बारिश से सर्दी बढ़ी, 10 के बाद बदलेगा मौसम

बरेली: दिन भर बारिश से सर्दी बढ़ी, 10 के बाद बदलेगा मौसम

बरेली, अमृत विचार। तीन दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश से ठंड में बढ़ोतरी हो गई है। शनिवार को भी दिन भर बारिश होती रही। मौसम विभाग के मुताबिक जिले में शाम 5:30 बजे तक कुल 15.4 मिमी बारिश दर्ज की गई । शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से माइनस 3 डिग्री से गिरकर 16. …

बरेली, अमृत विचार। तीन दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश से ठंड में बढ़ोतरी हो गई है। शनिवार को भी दिन भर बारिश होती रही। मौसम विभाग के मुताबिक जिले में शाम 5:30 बजे तक कुल 15.4 मिमी बारिश दर्ज की गई । शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से माइनस 3 डिग्री से गिरकर 16. 5 डिग्री और न्यूनमत तापमान सामान्य से 5 डिग्री गिरकर 13.3 डिग्री तक पहुंच गया। बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव व कीचड़ हो गया, जिसकी वजह से राहगीरों को दिक्कतें हुईं।

बारिश से गेहूं, गन्ने व सरसों की फसलों को भी फायदा हुआ है। दूसरी तरफ बारिश की वजह से यातायात भी प्रभावित हुआ और बिजली कटौती से भी लोगों को परेशानी हुई। शनिवार को सुबह से ही बारिश शुरू हो गई। दिनभर बारिश के बाद शाम 4 बजे के बाद बारिश थमी लेकिन बाद छाए रहे। ज्यादातर लोग सर्दी और बारिश के कारण दुबक रहे। सड़कों पर आम दिनों की अपेक्षा वाहनों की आवाजाही भी काफी कम रही। मौसम वैज्ञानिक आरके सिंह ने बताया कि 5 से 10 जनवरी तक आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। साथ ही बारिश होने की भी प्रबल संभावना है। इस बीच हल्की धूप निकल सकती है।