Ambedkar Jayanti: डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर CM योगी ने किया माल्यार्पण, अर्पित की श्रद्धांजलि

लखनऊ। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की आज जन्म जयंती है। पूरे देश में बाबा साहब की जयंती बड़े ही धूम धाम से मनाई जा रही है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित बाबा साहब की प्रतिम पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत कई मंत्री भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री योगी ने डॉ. आंबेडकर के योगदान को याद करते हुए एक्स पर कहा कि, ‘‘सर्वसमावेशी, सर्वहितग्राही, उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों से दीप्त, एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना को समृद्ध करते भारतीय संविधान के शिल्पकार, बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वे सच्चे अर्थों में ‘भारत रत्न’ एवं लोकतंत्र की जीवंत पाठशाला थे।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि समतामूलक एवं न्यायप्रिय समाज की स्थापना के लिए उनका संघर्ष हम सभी को अनंत काल तक प्रेरणा प्रदान करता रहेगा।