Bareilly: मंदिर की छत पर चढ़कर युवक ने काटा हंगामा, उतारने आई पुलिस से भिड़ा...जानें फिर क्या हुआ?
By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: कालीबाड़ी में काली मंदिर की छत पर एक युवक चढ़ गया और हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे उतारने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर भी हमला कर दिया।
पुलिस ने किसी तरह से उसे लोगों की मदद से नीचे उतारा। इसके बाद पुलिस उसे थाने ले गई और बाद में परिजनों को सौंप दिया। युवक की पहचान कालीबाड़ी निवासी शांति प्रसाद के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: पूर्व चेयरमैन शहला ताहिर पर शिकंजा कसने के लिए जांच तेज, 47 करोड़ के गबन का है मामला