लखनऊ: जान की धमकी देकर डाला चालक ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ, अमृत विचार: काकोरी की महिला को रिश्तेदारी में छोड़ने का झांसा देकर डाला चालक बाग में ले जाकर पीटा और जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। पीड़िता की तहरीर पर काकोरी थाने की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इंस्पेक्टर काकोरी नवाब अहमद ने बताया कि डाला चालक मनीष काकोरी के बिगहूं गांव का रहने वाला है। वह लखनऊ से हरदोई तक सवारियां ले जाता है।काकोरी क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला उसके साथ कई बार हरदोई अपने रिश्तेदार के घर गई भी थी। महिला ने बताया कि 10 अप्रैल को उसे रिश्तेदार के घर हरदोई जाना था। उसने मनीष को कॉल की। मनीष ने उसे दुर्गागंज चौराहे पर बुलाया। मनीष उसे हरदोई ले जाने के बहाने एक आम की बाग में ले गया।
टोकने पर बोला कि उसे किसी से मिलना है। कुछ काम है 10 मिनट में निपटाकर उसे छोड़ देगा। बाग में पहुंचते ही मनीष छेड़छाड़ करने लगा। विरोध पर उसने पीटा और जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पीड़िता को दुर्गागंज छोड़कर फरार हो गया। महिला ने बताया कि वह किसी तरह घर पहुंची। इसके बाद मनीष अगले दिन से फिर दबाव बनाने लगा। विरोध पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। थाने पहुंची पीड़िता ने आपबीती पुलिस को बताई। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी मनीष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ेः Lucknow Encounter: पुलिस से मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, मंचा, कारतूस और बाइक बरामद