बेसिक विद्यालयों में संचालित योजनाओं का होगा निरीक्षण, स्कूल पहुंचकर जाचेंगी हकीकत

बेसिक विद्यालयों में संचालित योजनाओं का होगा निरीक्षण, स्कूल पहुंचकर जाचेंगी हकीकत

लखनऊ, अमृत विचार: समग्र शिक्षा अभियान के तहत बेसिक शिक्षा विभाग में संचालित महत्वपूर्ण कार्यक्रमों और योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए सभी 18 मंडलों में अधिकारियों की एक टीम गठित की गई है। यह टीम 15-16 अप्रैल को संचालित योजनाओं का निरीक्षण करेगी।

18 मंडलों में टीम बनाई गई है। टीम को मंडल में कम से कम दो जिलों का निरीक्षण करना है। साथ ही मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक व बीएसए के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। टीम द्वारा जिले के एक पीएमश्री विद्यालय, एक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, एक परिषदीय प्राथमिक, एक उच्च प्राथमिक व एक कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया जाएगा। टीम को रिपोर्ट तीन दिन में देनी होगी।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने निर्देश दिया है कि निरीक्षण के दौरान स्कूल चलो अभियान, नए नामांकन का डिजिटल रजिस्ट्रेशन, डीबीटी सत्यापन, लर्निंग बाई डूइंग, कंपोजिट ग्रांट का उपभोग, कक्षा छह से आठ व तीन से पांच के लिए फर्नीचर की स्थिति, मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय का निर्माण, पीएमश्री स्कूलों के निर्माण की स्थिति, एआरपी का चयन, रेमेडियल शिक्षण की स्थिति, लाइब्रेरी व खेलकूद सामग्री, बाल मैत्री फर्नीचर आदि के क्रय, केजीबीवी की व्यवस्थाओं की हकीकत जानेंगे।

यह भी पढ़ेः यूपी बोर्ड रिजल्ट की वायरल डेट है फेक, यहां चेक करें डिटेल्स