संभल: रोडवेज और निजी बस में जोरदार टक्कर, 49 यात्री घायल, शीशे तोड़कर निकाला बाहर
संभल, अमृत विचार। संभल हसनपुर मार्ग पर दिल्ली से आ रही रोडवेज व बदायूं से दिल्ली जा रही डबल डेकर निजी बस की आमने सामने से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। बदहवास लहूलुहान यात्री मदद के लिए चीखते चिल्लाए। आसपास के लोगों ने घायलों को बसों की खिड़कियों के शीशे तोड़कर बाहर निकाला। हादसे में चालक, महिलाओं और बच्चों सहित चार दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। हालत गंभीर होने पर चार लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया।
रविवार को दिल्ली आनंद विहार बस स्टेशन से सवारी बैठाकर रोडवेज बस लेकर चंदौसी जा रहा था। वहीं बदायूं से सवारियां बैठाकर डबल डेकर बस दिल्ली जा रही थी । नखासा थाना क्षेत्र में संभल हसनपुर मार्ग पर गांव सिहंपुरसानी के पास निजी डबल डेकर व रोडवेज बस की आमने सामने से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बसों का अगला भाग चकनाचूर हो गया। बसों में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
हादसे में दोनों बसों के चालक, महिलाओं, बच्चों व बड़ों सहित 49 लोग घायल हो गए। बसों में आगे बैठे कई यात्री क्षतिग्रस्त बस में फंस गए। चीखने चिल्लाने की आवाज को सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बसों के अंदर फंसे घायलों को खिड़कियों के शीशे तोड़कर बाहर निकाला। जबकि कई घायलों को रस्सी बांधकर ट्रैक्टर से बोनट खींचकर किसी तरह बाहर निकाला गया।
सूचना मिलने पर मौके पर सीओ असमोली कुलदीप सिंह व थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह पुलिस बस के साथ मौके पर पहुंच गए। आनन फानन में कई एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर चार घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। जबकि निजी बस के चालक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- बरेली में रिश्तों का कत्ल! लालच-गुस्से और शक में अपनों का बहा खून, दर्द बयां करती हैं ये 6 मौतें
